जो काम नौकरी से नहीं हुआ, महिला ने कुत्ते घुमा-घुमाकर पूरा किया, डेढ़ साल में उतर गया 10 लाख का कर्ज़ा!

Woman Cleared 10 Lakh Debt Through Dog Boarding: कई बार इंसान एक नौकरी से अपने खर्चे पूरे नहीं कर पाता और उसे अपने लिए कोई पार्ट टाइम या साइड जॉब भी चुननी पड़ती है. हालांकि किस्मत अगर अच्छी हो तो आपकी रेगुलर नौकरी से ज्यादा कमाई साइड जॉब के ज़रिये भी हो सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसमें कुत्तों की देखभाल करने का पार्ट टाइम काम शुरू किया और इससे उसकी आर्थिक समस्या खत्म हो गई.

महिला का नाम फ्रैंसिस्का हेनरी है, जो इंग्लैंड के ग्लूससेस्टरशायर की रहने वाली है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रैंसिस्का के सिर पर 10 लाख का अच्छा-खासा कर्ज़ था. इसे भरने के लिए उसने नौकरी के साथ-साथ बहुत सी पार्ट टाइम जॉब भी की लेकिन उसे जिस काम ने सबसे ज्यादा पैसे दिए, वो कुछ और नहीं बल्कि डॉग्स की देखभाल करने का है.

कर्ज़ा चुकाने के लिए ‘कुत्तों की देखभाल’
33 साल की फ्रैंसिस्का ने मिरर से बातचीत में बताया कि वो ज्यादा पैसे कमाने के लिए गूगल में तरीके ढूंढ रही थी, तभी उसे डॉग बोर्डिंग के बारे में पता चला. इसमें उसे अपनी बेटी का भी साथ मिला, जो काफी टाइम से घर में डॉग पालना चाहती थी. इस प्रोफेशन के ज़रिये उसे डॉग्स के साथ वक्त बिताने का मौका मिल जाता था और घर पर इसका दबाव भी नहीं पड़ता था. साल 2016 से महिला ने काम शुरू किया था. इसमें कुत्ते को टहलाने-घुमाने से लेकर उसे रात में रोकने तक की सर्विस शामिल थी. उसे अपने काम के पहले ही साल में 3 लाख रुपये कमाने का मौका मिल गया और फिर उसने वेबसाइट बनाकर ये सर्विस लोगों को ऑफर करनी शुरू कर दी.

पार्ट टाइम बिजनेस ने कराई कमाई
फ्रैंसिस्का लोगों को कोटेशन के ज़रिये बताती हैं कि वो कौन-कौन सी सर्विस दे रही हैं. ग्राहक अपने पसंद की सर्विस चुनकर उसके लिए भुगतान करते हैं. अगर उनके पास कोई अपना कुत्ता छोड़कर जाता है, तो सामान्य तौर पर वे एक रात के लिए 3000 रुपये चार्ज करती हैं. उनी सर्विस अब इतनी मशहूर हो चुकी है कि वो अपने इलाके की अव्वल डॉग बोर्डर बन चुकी हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.