तमाम विवादों के बावजूद फिल्म द केरल स्टोरी जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बीच अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म पर लगे बैन को लेकर बड़ा बयान दिया।
Entertainment
oi-Samridhi Arora

Nawazuddin
Siddiqui
The
Kerala
Story:
सुदीप्तो
सेन
के
निर्देशन
में
बनी
फिल्म
‘द
केरल
स्टोरी’
जबरदस्त
कमाई
कर
रही
है।
तमाम
राज्यों
में
स्क्रीनिंग
पर
लगे
बैन
के
बावजूद
फिल्म
को
फैंस
काफी
पसंद
कर
रहे
हैं।
इस
बीच
कई
फिल्मी
सितारों
के
भी
रिएक्शन्स
सामने
आए
जिसमें
से
एक
मशहूर
अभिनेता
नवाजुद्दीन
सिद्दीकी
हैं।
‘द
केरल
स्टोरी’
बैन
पर
बोले
नवाजुद्दीन
हाल
ही
में
अनुराग
कश्यप
ने
फिल्म
द
केरल
स्टोरी
को
लेकर
बयान
दिया
था।
उन्होंने
कहा
था
कि
फिल्म
को
बैन
लगाना
किसी
भी
तरह
से
सही
नहीं
है।
वहीं
अब
नवाजुद्दीन
सिद्दीकी
ने
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
उनके
इस
बयान
का
खुलकर
सपोर्ट
किया।
आइए
जानते
हैं
कि
एक्टर
ने
क्या
कुछ
कहा।
‘अगर
फिल्म
लोगों
को
तोड़ती
है
तो..’
नवाजुद्दीन
सिद्दीकी
ने
द
केरल
स्टोरी
को
लेकर
कहा
कि,
‘अगर
कोई
फिल्म
या
फिर
नॉवल
किसी
को
आहत
कर
रही
है
तो
वो
गलत
है।
हमलोग
फिल्म
दर्शकों
को
या
फिर
उनकी
भावनाओं
को
चोंट
पहुंचाने
के
लिए
नहीं
बनाते
हैं।
हम
लोग
फिल्म
समाजिक
एकजुटता
को
बढ़ाने
और
लोगों
के
बीच
प्यार
के
लिए
बनाते
हैं
और
उसी
तरह
करना
हमारी
जिम्मेदारी
है,
लेकिन
अगर
फिल्म
लोगों
को
तोड़ती
है
तो
ये
बिल्कुल
गलत
है।”
द
केरल
स्टोरी
पर
नहीं
हुआ
विवादों
का
असर
बता
दें
कि,
फिल्म
द
केरल
स्टोरी
5
मई
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
हुई।
फिल्म
की
कहानी
लड़कियों
के
धर्मांतरण
और
उन्हें
ISIS
संगठन
में
शामिल
करने
पर
आधारित
है।
जिसकी
वजह
से
देशभऱ
में
बवाल
मचा
पड़ा
है।
पश्चिम
बंगाल
और
तमिलनाडू
में
फिल्म
पर
बैन
लगा
दिया
गया।
हालांकि
इन
विवादों
का
फिल्म
को
अच्छा
खासा
फायदा
मिला
है।
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो,
फिल्म
ने
फिलहाल
200
करोड़
से
ज्यादा
का
बिजनेस
कर
लिया।
English summary
nawazuddin siddiqui supports ban on the kerala story movie