झारखंड सरकार 65 हजार शिक्षक व कर्मचारियों देगी तोहफा, मिलेगा पेंशन और EPF का लाभ

Jharkhand News: झारखंड राज्य के 65 हजार शिक्षक व कर्मचारियों को ईपीएफ और पेंशन का लाभ मिलेगा। इनमें 61 हजार पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) शामिल हैं।

Samachar

oi-Rahul Goyal

Jagarnath Mahto


Jharkhand
News:

राज्य
के
65
हजार
शिक्षक

कर्मचारियों
को
इपीएफ
(EPF)
और
पेंशन
का
लाभ
मिलेगा।
इनमें
61
हजार
पारा
शिक्षक
(सहायक
अध्यापक)
शामिल
हैं।
शिक्षा
मंत्री
जगरनाथ
महतो
ने
सोमवार
को
इस
आशय
के
प्रस्ताव
पर
अपनी
स्वीकृति
दे
दी।
प्रस्ताव
अब
वित्त

विधि
विभाग
को
स्वीकृति
के
लिए
भेजा
जायेगा।
कैबिनेट
की
मंजूरी
के
बाद
राज्य
के
शिक्षकों
को
इपीएफ

पेंशन
का
लाभ
मिलने
लगेगा।

EPF
के
लिए
12
फीसदी
राशि
पारा
शिक्षकों
के
मानदेय
से
काटी
जायेगी,
जबकि
13
फीसदी
राशि
राज्य
सरकार
की
ओर
से
दी
जायेगी।
पारा
शिक्षक
कई
दिनों
से
इसकी
मांग
कर
रहे
थे।
पारा
शिक्षकों
के
साथ
झारखंड
शिक्षा
परियोजना
के
तहत
कार्यरत
अन्य
कर्मियों
को
भी
इससे
जोड़ा
जायेगा।
कस्तूरबा
गांधी
बालिका
विद्यालय,
झारखंड
बालिका
आवासीय
विद्यालय
के
शिक्षक
एवं
कर्मचारी
समेत
बीआरपी,
सीआरपी

परियोजना
के
तहत
कार्यरत
अन्य
कर्मियों
को
भी
इपीएफ
से
जोड़ा
जायेगा।


सरकार
का
खर्च
होगा
152
करोड़

शिक्षक

कर्मचारियों
को
इपीएफ
का
लाभ
देने
में
सरकार
को
लगभग
152
करोड़
रुपये
व्यय
करना
पड़ेगा।
जबकि
इतनी
ही
राशि
शिक्षकों

कर्मचारियों
के
मानदेय
से
काटी
जायेगी।
पारा
शिक्षकों
समेत
लगभग
65000
शिक्षकों

कर्मचारी
को
ईपीएफ
से
जोड़ा
जायेगा।


सरकार
को
अधिकतम
1950
रुपये
देने
होंगे

राज्य
में
पारा
शिक्षकों
के
वर्तमान
मानदेय
के
अनुसार,
एक
शिक्षक
के
लिए
सरकार
को
अधिकतम
1950
रुपये
का
अंशदान
देना
होगा।
राज्य
में
वर्तमान
में
पारा
शिक्षकों
को
चार
स्लैब
में
मानदेय
का
भुगतान
किया
जाता
है।
उनके
मानदेय
के
स्लैब
के
अनुरूप
सरकार
द्वारा
ईपीएफ
के
लिए
अनुदान
दिया
जायेगा।

ये भी पढ़ें:- Jharkhand: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की सेहत में हो रहा सुधार, चेन्नई से जल्द लौटेंगे रांचीये
भी
पढ़ें:-
Jharkhand:
झामुमो
सुप्रीमो
शिबू
सोरेन
की
सेहत
में
हो
रहा
सुधार,
चेन्नई
से
जल्द
लौटेंगे
रांची


क्या
कहा
शिक्षा
मंत्री
ने

शिक्षा
मंत्री
जगरनाथ
महतो
ने
कहा
कि
राज्य
के
पारा
शिक्षकों
को
ईपीएफ

पेंशन
का
लाभ
देने
के
लिए
विभाग
द्वारा
तैयार
प्रस्ताव
को
सोमवार
को
स्वीकृति
दे
दी।
अब
इस
संबंध
में
आगे
की
प्रक्रिया
जल्द
पूरी
करने
को
कहा
गया
है।
कैबिनेट
की
स्वीकृति
के
बाद
पारा
शिक्षकों
के
साथ
अन्य
परियोजना
कर्मियों
को
भी
इपीएफ
का
लाभ
मिलने
लगेगा।
पारा
शिक्षकों
के
कल्याण
को
गठन
को
लेकर
भी
प्रक्रिया
अंतिम
चरण
में
है।
शिक्षकों
के
चार
फीसदी
मानदेय
वृद्धि
को
लेकर
भी
जिलों
को
निर्देश
जारी
किया
गया
है।

English summary

Jharkhand govt will give pension and EPF benefits to 65 thousand teachers and employees

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.