वेस्टइंडीज की पारी के स्टार रहे चार्ल्स
टॉस हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट पारी के तीसरे ही ओवर में गंवा दिया। ब्रेंडन किंग सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन का रुख कर लिए लेकिन इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और काइल मेयर्स ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। चार्ल्स ने एक तरफ जहां सिर्फ 39 गेंद में शतक बनाकर सनसनी मचा दी तो मेयर्स अपनी पारी में 27 गेंद में 51 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज यहीं नहीं रुके। कप्तान रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शेफर्ड 18 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे तो रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंद में 28 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं ओडियन स्मिथ 11 रन बनाकर नाबाद रहे।