टी20 के इतिहास में साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा रन चेज, गेंदबाजों के लिए कयामत का दिन

तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। वेस्टइंडीज ने जॉनसन चार्ल्स के विस्फोटक 118 रनों की पारी की मदद से 258 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को करारा जवाब दिया और 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में अब 1-1 की बराबरी कर ली। सीरीज का पह मैच बारिश से प्रभावित रहा था लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली थी।

वेस्टइंडीज की पारी के स्टार रहे चार्ल्स

टॉस हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट पारी के तीसरे ही ओवर में गंवा दिया। ब्रेंडन किंग सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन का रुख कर लिए लेकिन इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और काइल मेयर्स ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। चार्ल्स ने एक तरफ जहां सिर्फ 39 गेंद में शतक बनाकर सनसनी मचा दी तो मेयर्स अपनी पारी में 27 गेंद में 51 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज यहीं नहीं रुके। कप्तान रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शेफर्ड 18 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे तो रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंद में 28 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं ओडियन स्मिथ 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.