दिल्ली
के
जंतर-मंतर
पर
पहलवानों
के
चल
रहे
विरोध
के
बीच
अब
भारतीय
कुश्ती
महासंघ
(डब्ल्यूएफआई)
के
प्रमुख
बृजभूषण
शरण
सिंह
ने
कहा
कि
‘टुकड़े-टुकड़े
गैंग’
भी
अब
इस
विरोध
में
शामिल
हो
गए
हैं।
बृजभूषण
शरण
सिंह
कहा
कि
अब
ये
आंदोलन
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
खिलाफ
हो
गया
है।
बृजभूषण
शरण
सिंह
ने
अपने
ऊपर
लगाए
गए
आरोपों
पर
कहा
कि
यौन
उत्पीड़न
से
संबंधित
कानून
त्रुटिपूर्ण
हैं
और
उनके
खिलाफ
इसका
दुरुपयोग
किया
जा
रहा
है।
बृजभूषण
ने
शुक्रवार
(26
मई)
को
अयोध्या
में
पत्रकारों
से
बात
करते
हुए
कहा,
”कानून
अच्छी
नीयत
से
बनाए
गए
हैं
लेकिन
कुछ
लोग
उसका
मेरे
खिलाफ
‘हथियार’
के
रूप
में
इस्तेमाल
कर
रहे
हैं
जिनसे
उन्हें
समस्या
है।”
विरोध
प्रदर्शनों
पर
बोलते
हुए
बृजभूषण
शरण
सिंह
ने
कहा,
”जब
विरोध
शुरू
हुआ,
तो
पहलवानों
की
प्रमुख
मांग
थी
कि
उस
दिन
शाम
4
बजे
तक
उन्हें
डब्ल्यूएफआई
प्रमुख
के
पद
से
हटा
दिया
जाए।
लेकिन
अब,
विरोध
पीएम
मोदी,
योगी
(सीएम
योगी
आदित्यनाथ)
के
खिलाफ
भी
है।
कांग्रेस,
आम
आदमी
पार्टी
और
‘टुकड़े-टुकड़े
गैंग’
इसमें
शामिल
हो
गए
हैं।
विरोध
पंजाब
और
वहां
से
कनाडा
तक
पहुंच
गया।
कनाडा
में
मेरे
खिलाफ
विरोध
का
कोई
मतलब
है।”