सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करना एक दंडनीय अपराध है. आप ट्रेन या बस में यात्रा कर रहे हों तब भी. ट्रेनों में या रेलवे स्टेशन परिसर में तो धूम्रपान करना और भी आपत्तिजनक है. लोगों को चेतावनी दी जाती है. चालान काटा जाता है. इसके बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है; कई बार ऐसा वाकया सामने आता है, जिसे देखकर लगता है कि कोई खुलेआम ऐसा कैसे कर सकता है? ट्विटर पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें कुछ गंजेड़ी लड़कियां ट्रेन के अंदर सुट्टा पीती हुई नजर आ रही हैं. एक यात्री ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया और शेयर कर दिया. जानिए फिर क्या हुआ.
परमानंद कुमार साव नाम के यूजर ने अपने एकाउंट @Parmana93518260 से यह वीडियो शेयर किया. वह खुद ट्रेन में सफर कर रहे थे. वीडियो को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, इन लड़कियों ने रात भर ट्रेन के अंदर ‘गांजा’ और सिगरेट पी. ये लोग आसनसोल में टाटा कटिहार ट्रेन में चढ़ी थीं. यह घटना टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस में हुई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बोगी के शौचालय के पास खड़ी होकर सिगरेट पीती नजर आ रही है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते कि वह सिगरेट या गांजा ही पी रही थी.
@AshwiniVaishnaw
इन लड़कियों ने रात भर गांजा और सीक्रेट करें पिया है 😡
Yah log Asansol mein chadhi thi Tata Katihar train mein pic.twitter.com/vo5YwI3DIf— Parmanand kumar Saw (@Parmana93518260) February 27, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 17:18 IST