डेटिंग ऐप से प्यार… फिर इजहार, शादी का दबाव बनाया तो ब्वॉयफ्रेंड ने ली एयर होस्टेस की जान

बेंगलुरु: डेटिंग ऐप का प्यार… फिर शादी का इजहार करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ेगी। हिमाचल की रहने वाली एयरहोस्टेस अर्चना ने कभी ऐसा सोचा भी न होगा। दुबई से बैंगलोर लौटी अर्चना की कर्नाटक के रहने वाले आदेश से डेटिंग एप पर मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों के बीच यह रिश्ता प्यार में बदल गया। लेकिन अर्चना का यही यकीन उसकी जान ले बैठा। बीते दिनों अर्चना की अपार्टमेंट से गिरकर मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी आदेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शादी न करने पर अर्चना ने आदेश को कानूनी कार्रवाई की चुनौती दी थी।

शादी न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने पर ब्वॉयफ्रेंड आदेश ने एयरहोस्टेस अर्चना की जान ले ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। घटना 11 मार्च को हुई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले और प्यार हो गया। पुलिस ने बताया, तीन महीने से एयर होस्टेस अर्चना ब्वॉयफ्रेंड आदेश पर शादी का दबाव बना रही थी।

दुबई से बेंगलुरु आई एयर होस्टेस अर्चना से शादी को लेकर युवक की काफी बहस हुई। शादी न करने पर अर्चना ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी आदेश इससे नाराज हो गया और अर्चना को अपॉर्टमेंट से धक्का दे दिया। इससे अर्चना की मौत हो गई।पुलिस ने कहा कि अर्चना की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके के पिता को फोन किया। फोन पर आदेश ने कहा था कि उनकी बेटी नशे की हालत में इमारत से गिर गई है। उसने पुलिस को भी फोन कर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने मृतका के माता-पिता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अर्चना के माता-पिता ने आरोप लगाया कि आदेश ने उसे इमारत से धक्का देकर मार डाला। यह घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में शुक्रवार आधी रात को हुई थी। 28 साल की अर्चना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी और एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी के लिए काम करती थी। जबकि आरोपी आदेश केरल का रहने वाला है और बेंगलुरु में काम करता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.