Complicated Brain Teaser: जब हमारी ज़िंदगी में टीवी-मोबाइल और इतने सारे मनोरंजन के साधन नहीं थे, तो लोग अपना समय बिताने के लिए आखिर क्या करते होंगे ? वे तरह-तरह की गतिविधियों में लगे रहते थे और जो दिमागी कसरत करना पसंद करते हैं, वे गणित और शब्दों से जुड़ी पहेलियां सुलझाते थे. वैसे ये पहेलियां आज भी खूब चलन में हैं और लोग इसे सॉल्व करके अपनी बुद्धि की धार का टेस्ट लेते रहते हैं.
ऑप्टिकल एल्यूज़न अक्सर नज़रों की परीक्षा लेते हैं, लेकिन इनमें से कुछ आपकी बुद्धि और तर्क को भी खंगालते हैं. इस वक्त एक ऐसी पहेली वायरल हो रही है, जो आपकी नज़र और दिमाग दोनों को झिंझोड़ने वाली है. दिमाग का दही करने वाली इस तस्वीर में बहुत सारे त्रिकोण बने हुए हैं. दिखने में तो ये पहेली बिल्कुल आसान लग रही है लेकिन जब आप इसे सॉल्व करने बैठेंगे, तो यकीनन ट्राएंगल्स गिनते-गिनते थक जाएंगे.
तस्वीर में बने हैं कितने ट्राएंगल?
रेडिट पर शेयर किया गया ये ब्रेन टीज़र बहुत ही अलग है. इसमें रेखागणित के पैटर्न की तरह कुछ आड़ी-तिरछी रेखाओं को को इस तरह एडजस्ट किया गया है कि इसमें बहुत सारे त्रिभुज बन रहे हैं. देखने में लग रहा होगा कि भला ये काम कौन सा मुश्किल है, लेकिन जब आप ढूंढने लगेंगे तो यहां इतने त्रिभुज मौजूद हैं कि आपका दिमाग हिल जाएगा. वैसे आपको आराम से 10-12 ट्राएंगल तो दिख ही जाएंगे लेकिन यकीन मानिए, इनकी संख्या इससे कहीं ज्यादा है. तो ज़रा ध्यान से उत्तर दीजिएगा.

आखिर इसमें कितने त्रिकोण यानि ट्राएंगल बने हुए हैं. (Credit- Reddit)
20 से ज्यादा है त्रिभुजों की संख्या
हमें पता है कि आप त्रिकोणों की संख्या गिनने में जुटे हैं. आपके लिए हिंट ये है कि तस्वीर में 20 से ज्यादा त्रिभुज मौजूद हैं, जो ज़रा सा लॉजिक ये लगाइए कि तीन लाइनों में से बीच की लाइन के एक तरफ वाले त्रिभुज गिन डालिए और फिर इसका दोगुना करने पर उत्तर मिलेगा क्योंकि ये एक मिरर इमेज है. अगर अब भी आप स्ट्रगल कर रहे हैं तो दरअसल पज़ल में कुल 22 ट्राएंगल्स हैं. लाइन के एक तरफ 11 त्रिभुज हैं और दोनों ओर मिलाकर कुल 22 त्रिकोण हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 06:00 IST