साइबर अपराधों में इजाफा
डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। फोरेंसिक लैब को डेवलप किए जा रहे हैं। इससे किसी भी घटना का अनावरण करने सहायता मिल सके। हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन साइबर अपराधों में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं, डकैतों के गिरोह का पूरी तरह से सफाया किया जा चुका है। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके रिजल्ट भी जल्द सामने आने लगेंगे।
कोई भी छोड़ा नहीं जाएगा- DGP
डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस लाइन में अपराध की समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम एनकाउंटर को लेकर डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार का कहना है कि इस मामले में चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई हो रही है। पुलिस की कार्रवाई चल रही है, कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा। हमारा विशेष फोकस जन शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण पर है। वरिष्ठ स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जाए।
‘अत्याधुनिक मेस तैयार किए जा रहे हैं’
डीजीपी ने कहा कि महिला पुरुष अलग-अलग बैरक बनाए जा रहे हैं। मेस का आधुनिकीकरण कराया जा रहा है। प्रदेश में बुर्का वाले मामले बढ़ रहे हैं, हमारी तरफ से तुरंत एफआईआर लिखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। क्रॉस एफआईआर हो रही हैं लेकिन ऑनलाइन एफआईआर भी दर्ज हो रही है। गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण पर हमारा ध्यान है।