तुनिषा शर्मा की मौत के बाद जिंदगी में ऐसे आगे बढ़ चुके हैं शीजान खान, बनें अलीबाबा और कहा- मैं ही अली था…

Sheezan Khan: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद अब शीजान खान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल वह कंटेस्टेंट के तौर पर खतरों के खिलाड़ी में पहुंच चुके हैं।

Entertainment

oi-Purnima Acharya

Google Oneindia News
sheezan khan


Sheezan
Khan:

टीवी
एक्टर
शीजान
खान
इन
दिनों
टीवी
के
स्टंट
बेस्ड
रिएलिटी
शो
‘खतरों
के
खिलाड़ी
13’
की
शूटिंग
में
व्यस्त
चल
रहे
हैं।
शीजान
खान
इस
समय
रिएलटी
शो
के
दूसरे
कंटेस्टेंट्स
के
साथ
साउथ
अफ्रीका
में
मौजूद
हैं।
शीजान
अक्सर
अपने
को-कंटेस्टेंट्स
के
साथ
बीटीएस
फोटोज
और
वीडियोज
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
करते
रहते
हैं।
हाल
ही
में
उन्होंने
अलीबाबा
के
कॉस्ट्यूम
में
अपनी
एक
फोटो
शेयर
की
है
जिसे
देखने
के
बाद
लोग
हैरान
हो
गए
हैं।


शीजान
खान
ने
शेयर
किया
वीडियो

कई
तरह
के
कानूनी
पचड़ों
और
विवादों
के
बीच
टीवी
एक्टर
शीजान
खान
आखिरकार
‘खतरों
के
खिलाड़ी
13’
में
हिस्सा
ले
पाए
हैं।
फिलहाल
वह
इस
रिएलिटी
शो
के
लिए
साउथ
अफ्रीका
में
हैं।
शीजान
खान
यहां
अपने
को
कंटेस्टेंट्स
के
साथ
खूब
मस्ती
करते
रहते
हैं
और
कई
तस्वीरें
और
वीडियोज
भी
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
करते
रहते
हैं।


शीजान
ने
लिखा-
मैं
अली
था
और
मैं
ही
अली
हूं

हाल
ही
में
शीजान
खान
ने
साउथ
अफ्रीका
में
अलीबाबा
का
आउटफिट
पहनकर
अपनी
एक
तस्वीर
अपने
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
शेयर
की
है।
इस
तस्वीर
को
शेयर
करते
हुए
शीजान
ने
कैप्शन
में
लिखा
है-
मैंने
कभी
अली
प्ले
नहीं
किया।
मैं
अली
था
और
मैं
ही
अली
हूं।
शीजान
खान
ने
अपनी
कहानी
पर
एक
वीडियो
शेयर
किया
है
जिसमें
शो
और
उसके
कैरेक्टर
अलीबाबा
के
साथ
विवाद
का
जिक्र
किया
गया
है।
शीजान
ने
बताया
कि
कैसे
ये
किरदार
उनके
दिल
के
बेहद
करीब
है
और
वह
‘खतरों
के
खिलाड़ी
13’
का
हिस्सा
कैसे
बन
पाए।


जिंदगी
में
आगे
बढ़
चुके
हैं
शीजान

शीजान
खान
ने
वीडियो
में
कहा
है-
अभी
भी
लोग
पूछते
रहते
हैं
कि
अलीबाबा
क्यों
छोड़ा,
कैसे
छोड़ा।
मैंने
कभी
अली
नहीं
छोड़ा,
मैं
अली
था
और
मैं
अली
हूं।
मैंने
नहीं
छोड़ा,
बस
एक
बंधन
के
टूटने
से
दूसरे
बंधन
में

गए,
और
क्या।
मुझे
लगता
है
कि
यही
एक
कलाकार
की
खूबी
होती
है
जो
अपने
आप
को
एक
जगह
रोकता
नहीं
है।
आगे
बढ़ता
रहता
है
और
बढ़ना
भी
चाहिए,
उसी
को
कला
कहते
हैं।
मैं
बहुत
खुश
हूं,
इसलिए
मुझे
लगता
है
कि
यही
मायने
रखता
है।

इसे भी पढ़ेंः क्या बंद होने वाला है 'द कपिल शर्मा शो'? लाइव परफॉर्मेंस से जुड़ा है कनेक्शन, जानें क्या है पूरी सच्चाईइसे
भी
पढ़ेंः
क्या
बंद
होने
वाला
है
‘द
कपिल
शर्मा
शो’?
लाइव
परफॉर्मेंस
से
जुड़ा
है
कनेक्शन,
जानें
क्या
है
पूरी
सच्चाई

English summary

after tunisha sharma dies sheezan khan moved on became alibaba and said main hi ali tha aur main hi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.