दवा का पूरा पत्ता लेना जरूरी नहीं, अब हर हिस्से में दिखेगी एक्सपायरी डेट और टैबलेट पर होगा क्यूआर कोड

नई दिल्ली: आप केमिस्ट से कोई दवा मांगते हैं तो अक्सर वह पूरा पत्ता खरीदने को कहता है। लेकिन जल्दी ही यह स्थिति बदल सकती है। आप टैबलेट या कैप्सूल का पूरा पत्ता लेने के बजाय उतनी ही गोलियां खरीद सकते हैं जितनी आपको जरूरत है। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री (Consumer Affairs Ministry) इस बारे में एक प्लान बना रही है। इसके मुताबिक दवा के पत्ते के हर हिस्से में मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट दिखेगी। इस तरह अगर आप स्ट्रिप से एकाध टैबलेट भी लेते हैं तो उसमें हर तरह की डिटेल होगी। मिनिस्ट्री इस बारे में इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर रही है। साथ ही दवा के पत्ते के दोनों तरफ या हर टैबलेट पर क्यूआर कोड (QR Code) छापने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि इंडस्ट्री के साथ सलाह-मशविरे के साथ इन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। अक्सर केमिस्ट ग्राहकों से एकाध टैबलेट लेने के बजाय पूरा पत्ता लेने को कहते हैं। नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (NCH) के मुताबिक इस तरह की शिकायतों की संख्या में तेजी आई है। NCH को कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री रन करती है। इससे मिले आंकड़ों के आधार पर ही मिनिस्ट्री विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है। मंत्रालय ने हाल में फार्मा और मेडिकल डेवाइसेज इंडस्ट्री के नुमाइंदों के साथ सलाह-मशविरा किया था। इसमें ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के टॉप अधिकारी भी शामिल हुए।

NPPA Revises Ceiling Prices: सरकार ने तय किए 128 दवाओं के दाम, जान‍िए लिस्‍ट में कौन सी मेड‍िस‍िन शाम‍िल

नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

अधिकारियों का कहना है कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और मंत्रालय ने सुझाव दिया कि दवाओं की पैकेजिंग के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को दवा का पूरा पत्ता खरीदने के लिए मजबूर किए जाने से दवा की बर्बादी होती है और ग्राहकों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है। एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने दवा के पत्ते को फाड़ने के लिए परफोरेशन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का सुझाव दिया है। साथ ही हर स्ट्रिप पर मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट छापने तथा क्यूआर कोड के इस्तेमाल करने को भी कहा है। हमारा फोकस इस बात पर है कि ग्राहकों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े।’ इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का कहना है कि हर टैबलेट पर क्यूआर कोड प्रिंट करने की लागत 10 पैसे से भी कम हो सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.