शनिवार को CM अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर लोकनिर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभाग व पुलिस अधिकारी भी थे।
Samachar
oi-Foziya Khan

दक्षिणी
दिल्ली
को
जाम
मुक्त
करने
के
लिए
एक
अप्रैल
से
चिराग
दिल्ली
फ्लाईओवर
को
खोलने
की
तैयारी
है।
बारिश
के
कारण
मरम्मत
में
देरी
हुई
है,
लेकिन
निर्माण
कार्य
को
तेज
करने
के
लिए
मशीनों
की
संख्या
बढ़ाई
जाएगी।
शनिवार
को
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
के
निर्देश
पर
लोकनिर्माण
विभाग
मंत्री
आतिशी
ने
फ्लाईओवर
का
निरीक्षण
किया।
इस
दौरान
उनके
साथ
विभाग
व
पुलिस
अधिकारी
भी
थे।
निरीक्षण
के
दौरान
मंत्री
ने
पाया
कि
बारिश
के
कारण
मरम्मत
का
काम
समय
से
दो
दिन
पीछे
चल
रहा
है।
इस
पर
आतिशी
ने
अधिकारियों
को
निर्देश
दिए
कि
एक
अप्रैल
तक
हर
हाल
में
फ्लाईओवर
का
पहला
हिस्सा
यातायात
के
लिए
शुरू
किया
जाए।
साथ
ही,
उन्होंने
फ्लाईओवर
के
दूसरे
हिस्से
की
मरम्मत
के
दौरान
श्रमिकों
और
मशीनों
की
संख्या
बढ़ाने
के
लिए
कहा,
ताकि
काम
समय
से
पूरा
हो
और
लोगों
को
समस्या
का
सामना
नहीं
करना
पड़े।
फ्लाईओवर
के
पहले
हिस्से
का
काम
31
मार्च
तक
पूरा
हो
जाएगा
और
इसे
ट्रैफिक
के
लिए
खोल
दिया
जाएगा।
मुख्यमंत्री
के
सुझाव
पर
फ्लाईओवर
के
दूसरे
हिस्से
की
मरम्मत
के
दौरान
दो
लेन
में
से
एक
को
ट्रैफिक
के
लिए
खुला
रखा
जाएगा,
ताकि
काम
के
साथ-साथ
ट्रैफिक
भी
चलता
रहे
और
लोगों
को
असुविधा
न
हो।
मरम्मत
का
कार्य
पूरा
करने
में
50
दिन
का
समय
लगना
था,
लेकिन
दोगुनी
रफ्तार
से
काम
करते
हुए
एक
माह
के
भीतर
पूरा
किया
जाएगा।
मुख्यमंत्री
कर
रहे
निगरानी
आतिशी
ने
कहा
कि
चिराग
दिल्ली
फ्लाईओवर
के
मरम्मत
कार्य
की
निगरानी
खुद
मुख्यमंत्री
कर
रहे
हैं।
दिल्ली
के
लोगों
को
जाम
से
मुक्ति
दिलाना
हमारी
प्राथमिकता
है।
इस
दिशा
में
विभाग
तेजी
से
काम
कर
रही
है,
ताकि
काम
समय
के
साथ
पूरा
हो
सके
और
लोगों
को
ट्रैफिक
से
निजात
मिल
सके।
आतिशी
ने
पीडब्ल्यूडी
व
दिल्ली
पुलिस
के
अधिकारियों
को
निर्देश
दिए
कि
यातायात
को
सुगम
बनाने
के
लिए
बेहतर
ढंग
से
ट्रैफिक
मैनेजमेंट
की
कार्ययोजना
बनाई
जाए।
English summary
Delhi: Chirag Delhi flyover will start from April 1, repair delayed due to rain, CM is monitoring