दिल्ली में जारी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अफसरों की मीटिंग बुलाई थी, इस दौरान दिल्ली चल रहे 2 दर्जन से अधिक फ्लाईओवर निर्माण कार्य व मेंटिनेंस संबंधित प्रोजेक्ट्स की स
Samachar
oi-Ashutosh Tiwari

दिल्ली
के
ट्रैफिक
को
रफ्तार
देने
के
लिए
इस
साल
के
अंत
तक
चार
नए
फ्लाइओवर
और
दो
अंडरपास
की
सौगात
मिलने
वाली
है।
रिंग
रोड
पर
सराय
काले
खां
बस
अड्डा
टी-जंक्शन
पर
बनने
वाले
तीन
लेन
चौड़े
फ्लाईओवर
का
निर्माण
कार्य
इसी
साल
जुलाई
में
पूरा
होने
वाला
है।
पंजाबी
से
राजा
गार्डन
के
बीच
पंजाबी
बाग
फ्लाईओवर
डबलिंग
का
काम
भी
इसी
साल
दिसंबर
तक
पूरा
करने
की
डेडलाइन
तय
की
गई
है।
दिल्ली
सरकार
में
पीडब्ल्यूडी
मंत्री
आतिशी
ने
दिल्ली
में
जारी
सभी
इन्फ्रास्ट्रक्चर
प्रोजेक्ट
की
शुक्रवार
को
समीक्षा
की।
दिल्ली
में
जारी
इन्फ्रास्ट्रक्चर
प्रोजेक्ट
की
समीक्षा
के
लिए
शुक्रवार
को
पीडब्ल्यूडी
मंत्री
ने
अफसरों
की
मीटिंग
बुलाई
थी।
इस
दौरान
दिल्ली
चल
रहे
2
दर्जन
से
अधिक
फ्लाईओवर
निर्माण
कार्य
व
मेंटिनेंस
संबंधित
प्रोजेक्ट्स
की
समीक्षा
की
गई।
मीटिंग
में
मौजूद
अधिकारियों
ने
पीडब्ल्यूडी
मंत्री
को
बताया
कि
सराय
काले
खां
बस
अड्डे
के
पास
रिंग
रोड
टी-जंक्शन
पर
जाम
खत्म
करने
के
लिए
तीन
लेन
चौड़ा
फ्लाईओवर
बनाया
जा
रहा
है,
जिसका
निर्माण
कार्य
इसी
साल
जुलाई
में
पूरा
होने
वाला
है।
फ्लाईओवर
बनने
से
आईटीओ
से
आश्रम
तक
ट्रैफिक
पूरी
तरह
से
सिग्नल
फ्री
हो
जाएगा।
नॉर्थ
व
साउथ
दिल्ली
को
कनेक्ट
करने
वाले
पंजाबी
बाग
फ्लाईओवर
को
डबल
किया
जा
रहा
है।
फ्लाईओवर
को
6
लेन
का
बनाया
जा
रहा
है,
ताकि
एनएच-
10
के
रास्ते
हरियाणा
की
ओर
से
आने
वाले
ट्रैफिक
के
चलते
जाम
की
स्थिति
न
बने।
इस
फ्लाईओवर
का
निर्माण
कार्य
भी
इसी
साल
दिसंबर
तक
पूरा
होने
वाला
है।
पूर्वी
दिल्ली
में
घोंडा-बृजपुरी
जंक्शन
पर
डबल
डेकर
फ्लाईओवर
बनाया
जा
रहा
है,
ताकि
इस
चौक
पर
जाम
खत्म
हो
सके।
इसी
तरह
से
मुकरबा
चौक
भी
अंडरपास
बनाया
जा
रहा
है।
यहां
अंडरपास
बनने
के
बाद
बादली
से
हैदरपुर
जाने
के
दिशा
में
ट्रैफिक
जाम
की
समस्या
से
लोगों
को
काफी
हद
तक
राहत
मिल
जाएगी।
वर्तमान
में
इस
दिशा
में
जाने
वालों
को
मुकरबा
चौक
लूप
का
उपयोग
कर
शालीमार
बाग
की
तरफ
वापस
आना
पड़ता
है,
जिससे
उन्हें
करीब
1.5
किमी
लंबा
चक्कर
काटना
पड़ता
है।
आनंद
विहार
से
अप्सरा
बॉर्ड
के
बीच
6
लेन
चौड़ा
और
1.44
किमी
लंबा
फ्लाईओवर
का
निर्माण
किया
जा
रहा
है।
इससे
आनंद
विहार
से
यूपी
बॉर्डर
तक
का
रास्ता
लगभग
सिग्नल
फ्री
हो
जाएगा।
दिल्ली
सरकार
का
फैसला-
कर्मचारियों
को
मिलेगा
ओवरटाइम
का
दोगुना
पैसा
English summary
Good news for Delhi, now there will be a break on the jam of these roads