दिल्ली अफसरों के ट्रांसफर पर रार: केंद्र को घेरने की तैयारी, खड़गे और राहुल गांधी से केजरीवाल ने मांगा वक्त

दिल्ली में अफसरों को ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुहिम छेड़ दी है। अब उन्होंने समर्थन जुटाने के लिए कांग्रेस चीफ मिलने के लिए समय मांगा है।

India

oi-Mukesh Pandey

Google Oneindia News
Arvind Kejriwal meet Rahul Gandhi and Kharge

सुप्रीम
कोर्ट
ने
दिल्ली
सरकार
और
राज्यपाल
के
अधिकारों
को
लेकर
चल
रहे
गतिरोध
के
मामले
दायर
याचिका
पर
आदेश
देते
हुए
अफसरों
के
ट्रांसफर
के
मुद्दे
पर
अहम
फैसला
सुनाया
था।
जिसके
बाद
अधिकारियों
के
स्थानांतर
का
अधिकार
दिल्ली
सरकार
मिल
गया
था।
लेकिन
लेकिन
केंद्र
सरकार
ने
19
मई
को
एक
अध्यादेश
जारी
करके
11
मई
को
जारी
सुप्रीम
कोर्ट
के
फैसले
को
पलट
दिया।
इसके
खिलाफ
अब
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
ने
मुहिम
छेड़
दी
है।

दिल्ली
के
मुख्यमंत्री

आम
आदमी
पार्टी
के
राष्ट्रीय
प्रभारी
अरविंद
केजरीवाल
एक-
एक
करके
कई
विपक्षी
दलों
के
प्रमुख
नेताओं
से
मिल
रहे
हैं।
अब
तक
वे
नीतीश
कुमार,
तेजस्वी
यादव,
उद्धव
ठाकरे
और
ममता
बनर्जी
का
साथ
उन्हें
मिल
चुके
हैं।
अब
सीएम
केजरीवाल
कांग्रेस
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
और
राहुल
गांधी
ने
मुलाकात
करने
जा
रहे
हैं।
इसके
लिए
उन्होंने
मल्लिकार्जुन
खड़गे
और
पार्टी
नेता
राहुल
गांधी
से
मिलने
का
समय
मांगा
है।
सीए
केजरीवाल
का
मानना
है
अगर
ये
अध्यादेश
राज्यसभा
में
गिर
जाता
है,
तो
ये
विपक्षी
दलों
की
बड़ी
जीत
होगी।

9 Saal 9 Sawaal: पीएम मोदी पर 2024 से पहले तीखे सवाल, राहुल गांधी ने तैयार की फेहरिस्त, जानिए क्या पूछा?9
Saal
9
Sawaal:
पीएम
मोदी
पर
2024
से
पहले
तीखे
सवाल,
राहुल
गांधी
ने
तैयार
की
फेहरिस्त,
जानिए
क्या
पूछा?

वहीं
नए
संसद
भवन

(New
Parliament
Inauguration)

के
शुरू
होने
पहले
सरकार
और
विपक्ष
के
बीच
घमासान
छिड़
गया
है।
इसको
लेकर
केंद्र
सरकार
के
अध्यादेश
का
विरोध
किया
है।
इसके
लिए
19
विपक्षी
दल
एकजुट
हो
रहे
हैं।
विरोध
में
शामिल
दलों
का
कहना
है
कि
नए
संसद
का
भवन
उद्घाटन
प्रधानमंत्री
को
नहीं
बल्कि
राष्ट्रपति
को
करना
चाहिए।
इसके
पीछे
तर्क
दिया
जा
रहा
है
कि
राष्ट्रपति
हेड
ऑफ
स्टेट्स
होता
है।

वहीं
केंद्रीय
गृहमंत्री
ने
कहा
कि
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
नए
संसद
भवन
का
निर्माण
करने
वाले
श्रमिकों
का
सम्मान
भी
करेंगे।
सरकार
ने
नए
संसद
भवन
के
उद्घाटन
समारोह
में
सभी
दलों
को
आमंत्रित
किया
है।

Rahul Gandhi Popularity: भारत जोड़ो यात्रा का पॉजिटिव असर! ग्राफ में PM मोदी की पोजिशन कहां? Public OpinionRahul
Gandhi
Popularity:
भारत
जोड़ो
यात्रा
का
पॉजिटिव
असर!
ग्राफ
में
PM
मोदी
की
पोजिशन
कहां?
Public
Opinion

English summary

Arvind Kejriwal campaign to get Delhi officers transfer rights sought time to meet Rahul Gandhi and Kharge

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.