गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें
-पश्चिम, उत्तर पश्चिम दिल्ली जाने वाले यात्री आर वाहनों को पुरानी दिल्ली रोड-ढुंडेहरा बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर, द्वारका लिंक रोड, द्वारका वेस्ट, नार्थ-वेस्ट दिल्ली रोड से जाने की सलाह दी गई है।
-एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 और सेंट्रल दिल्ली जाने वाले लोगों को नेशनल हाइवे 48 से ही जाने की सलाह दी गई है। लेकिन यात्रियों को अतिरिक्त वक्त निकालकर चलना होगा।
-दक्षिण, दक्षिण-पूर्व दिल्ली जाने वाले वाहनों को एमजी रोड वाया घिटोरनी-मेहरौली साउथ, साउथ-ईस्ट, ईस्ट दिल्ली रास्ते का प्रयोग करने की अपील की गई है।
-बदरपुर बॉर्डर, जसोला, आश्रम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहनों को गुरुग्राम एफबी रोड, बदकल-बदरपुर बॉर्डर, आश्रम रोड, नोएडा ग्रेटर नोएडा जाने की सलाह दी गई है। किसी तरह की दिक्कत होने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम से इन नंबरों 1095, 0124-2386000
पर संपर्क किया जा सकता है।
दिल्ली से गुड़गांव ट्रैफिक अपडेट
-आज सिचुएशन थोड़ी सुधरी है। कैरिज वे की चौड़ाई 2 मीटर और बढ़ा दी गई है। दिल्ली-गुड़गांव हाइवे की मरम्मत की खबरों के बाद लोग भी पहले से सतर्क हो गए हैं। इसके कारण आज ट्रैवल टाइम 10 से 15 मिनट तक घटा है।
-एयरपोर्ट जाने में आज ज्यादा दिक्कत नहीं। लोग रूट डाइवर्ट करके चल रहे हैं। कल जिस पॉइंट पर 45 मिनट तक जाम था, आज वहां से 15 से 20 मिनट में निकल रहे हैं।
-हालांकि, ऑफिस आवर खत्म होने के बाद दिल्ली गुड़गांव वाले कई रास्तों पर जाम का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा गुरुग्राम, कापसहेड़ा और द्वारका से धौला कुआं, वसंत विहार जाने वाले द्वारका फ्लाइओवर रोड नंबर 201 का इस्तेमाल कर सकते हैं। द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ जाने वाले वाहन पालम रोड गुरुग्राम रोड फ्लाइओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।