दीपिका-ऋतिक मुंबई में कर रहे ‘फाइटर’ के इमोशनल सीन की शूटिंग, सिद्धार्थ ने की है यह खास तैयारी


फाइटर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण इन दिनों आगामी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही दोनों इस फिल्म के एक इमोशनल सीन की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में करने वाले हैं। शूटिंग से कोई सीन लीक न हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कोई सीन बाहर न आए, इसके लिए शूटिंग कम से कम क्रू के बीच की जाएगी

कम रखे गए हैं क्रू सदस्य

खबरों की मानें तो सिद्धार्थ आनंद, ऋतिक और दीपिका के इमोशनल सीन की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। चांदीवली में सोमवार से दोनों सितारों की शूटिंग शुरू हो गई है। यह सीन फिल्म के एक अहम मोड़ पर हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद ने सेट पर न्यूनतम क्रू मेंबर रखे हैं। हालांकि, इस दौरान करीब 20 से 30 अतिरिक्त क्रू मेंबर को स्टैंडबाय पर रखा गया है।  

Richa Chadha: कान फैशन वर्सेज फिल्म बहस में कूदीं ऋचा चड्ढा, मार्केटिंग के लिए बढ़िया जगह बताते हुए कसा तंज

विदेश में होगी शूटिंग

मुंबई में शूटिंग जून के मध्य तक हो जाएगी। इसके बाद टीम जुलाई में इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग के लिए रवाना होगी। विदेश में फिल्म के दो गानों की शूटिंग की जाएगी और इसके अलावा एक एक्शन क्लाइमेक्स भी शूट होगा। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के किरदार शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के देश के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।

Kamal Haasan: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरे कमल हासन, कहा- मैं हमारे चैंपियंस के साथ खड़ा हूं

अगले साल होगी रिलीज

फिल्म में दीपिका पादुकोण भी फाइटर पायलट के रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म फाइटर में पहली बार सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।

Manoj Bajpayee: बेहतरीन डांसर थे मनोज बाजपेयी, फिर इस एक्टर की परफॉर्मेंस देख डांस से कर लिया तौबा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.