दुनिया में सबसे छोटी हाइट के प्रतीक विट्ठल ने ब्याह रचा लिया है। मोहित की शादी का वीडियो सामने आया है जिसमें वो दूल्हा बने हुए नजर आए।
India
oi-Bhavna Pandey

दुनिया
के
सबसे
छोटे
बॉडीबिल्डर
और
गिनीज
वर्ल्ड
रिकार्ड
बनाने
वाले
महाराष्ट्र
के
प्रतीक
को
उनका
जीवनसाथी
मिल
चुका
है।
3
फीट
4
इंच
लंबे
प्रतीक
विठ्ठल
मोहिते
ने
अपनी
ड्रीम
वुमेन
पार्टनर
जया
से
शादी
करके
जीवन
भर
के
लिए
उनका
हाथ
थाम
लिया
है।
प्रतीक
की
नई
नवेली
दुल्हन
की
लंबाई
4
फीट
2
इंच
है
यानी
वो
प्रतीक
से
लंबी
हैं।

गिनीज
वर्ल्ड
रिकार्ड
बनाने
वाले
प्रतीक
शादी
में
खूब
नाचे
2021
में
दुनिया
में
सबसे
बॉडीबिल्डर
(पुरुष)”
के
लिए
गिनीज
वर्ल्ड
रिकॉर्ड
हासिल
करने
वाले
प्रतीक
अपनी
शादी
में
खुश
होकर
जमकर
नाचे।
प्रतीक
की
शादी
मार्च
महीने
की
शुरुआत
में
परिवार
और
दोस्तों
की
मौजूदगी
में
महाराष्ट्र
स्टाइल
में
हिंदू
रिवाज
में
संपन्न
हुई।
जानें
कौन
हैं
प्रतीक
की
दुल्हनियां?
28
साल
के
बॉडीबिल्डर
प्रतीक
की
मुलाकात
22
साल
की
अपनी
पार्टनर
जया
से
चार
साल
पहले
हुई
थी
और
दोनों
ने
बाद
में
सगाई
कर
ली।
जया
एक
इंस्टाग्राम
इन्फ्लुएंसर
भी
हैं,
वो
अपने
फिटनेस
वीडियो
पोस्ट
करती
हैं।
इंस्टा
पर
जया
के
2
लाख
से
अधिक
फॉलोअर्स
हैं।
इंस्टाग्राम
पर
शेयर
की
वीडियो
और
फोटो
प्रतीक
ने
अपने
इंस्टाग्राम
पर
अपनी
शादी
के
पहले
की
रस्में
हल्दी
से
लेकर
बरात
तक
शादी
की
फोटोज
और
वीडियो
शेयर
किए
हैं।
जो
लोगों
को
बहुत
पसंद
आ
रहे
हैं
और
लोग
प्रतीक
और
जया
को
शादी
की
बधाई
दे
रहे
हैं
और
उनके
सुखद
जीवन
की
शुभकानाएं
भेज
रहे
हैं।
प्रतीक
के
बगल
नजर
आई
नई
नवेली
दुल्हन
दुनिया
के
सबसे
छोटी
हाइट
के
बॉडीबिल्डर
प्रतीक
ने
जो
वीडियो
इंस्टाग्राम
पर
शेयर
किया
है
उसमें
वो
नाचते
हुए
नजर
आ
रहे
हैं
वहीं
उनके
साथ
बाराती
फोटो
और
वीडियो
बनाते
नजर
आ
रहे
हैं।
एक
अन्य
फोटो
में
वह
पत्नी
जया
के
साथ
अपने
घर
पर
पति
मोहिते
और
अपने
परिवार
के
सदस्यों
के
संग
नजर
आ
रही
हैं।
मोहिते
ने
एक
बार
अपने
इंटरव्यू
में
कहा
था
जिस
क्षण
मैंने
जया
को
देखा,
मुझे
वह
पसंद
आया।
मुझे
पता
था
कि
वह
वही
है।”
प्रतीक
विठ्ठल
मोहिते
प्रोफाइल
प्रतीक
विठ्ठल
मोहिते
ने
2012
में
अपना
बॉडीबिल्डिंग
करियर
शुरू
किया
और
अपने
साइज
के
कारण
बहुत
संघर्ष
किया।
2016
में
प्रतीक
ने
बॉडीबिल्डिंग
कंत्पटीशन
में
हिस्सा
लिया।
प्रतीक
ने
बताया
कि
उन्हें
इस
मुकाम
तक
पहुंचने
में
उनके
दोस्तों
और
परिवार
वालों
ने
पूरा
साथ
दिया।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
वह
पहले
एक
नौकरी
खोजना
चाहते
थे
ताकि
वो
अपनी
जीवनसाथी
और
परिवार
की
अच्छे
से
देखभाल
कर
सकें।
घर
बसाने
का
विश्वास
जब
प्रतीक
को
हो
गया
इकसे
बाद
अब
प्रतीक
ने
पारंपरिक
महाराष्ट्रीयन
शादी
में
जया
से
शादी
की।
English summary
World’s smallest bodybuilder Prateek Vitthal Mohit marries ‘dream woman’, watch video