जिंदगी को बचाने की जंग में अगर इंसान सब कुछ न झोंक दे तो वो इस जंग को कभी नहीं जीत पाएगा. इस बात को सबित किया है बोलीविया के एक शख्स ने जो दुनिया के सबसे बड़े जंगल में 1 महीने तक फंसा रहा, उसके बावजूद भी उसने हार नहीं मानी. शख्स ने कीड़े खाकर और अपनी ही पेशाब को पीकर (Man drink own urine in forest) अपनी जान बचाई है.
ऑल दैट्स इंट्रेस्टिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 25 जनवरी 2023 को जोनथन अकोस्टा (Jhonatan Acosta) अपने 4 दोस्तों के साथ अमेजन रेन फॉरेस्ट (Bolivian Man Survives Amazon Rainforest) में शिकार करने गए थे. एक वक्त ऐसा आया जब वो उनसे बिछड़ गए. दोस्तों ने उन्हें खोजने के की कोशिश की मगर नहीं खोज पाए. दोस्त वहां से जोनथन को छोड़कर लौट आए. फिर उनके परिवार ने तुरंत ही पुलिस में शिकायत की और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया.
जंगल में भटक गया शख्स
शुरुआत के 2-3 दिन जोनथन काफी मोटिवेटेड थे, उन्हें लगा था कि जल्द से जल्द उन्हें खोज लिया जाएगा. पर ऐसा नहीं हो पाया. वो करीब 40 कीलोमीटर पैदल चलकर इंसानी बस्ती खोजने के लिए निकल गए थे पर बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो गोल-गोल ही घूम रहे हैं. चौथे दिन उनके पैर में चोट आ गई जिसकी वजह से उन्हें चलने में तकलीफ होने लगी और तब उन्हें लगा कि उनका बच पाना मुमकिन नहीं है. उन्हें लगा कि सर्च पार्टी ने उन्हें खोजना बंद कर दिया होगा पर उनका परिवार उन्हें लगातार खोज रहा था.
ऐसे बची शख्स की जान
जोनथन की जान बारिश की वजह से बच पाई. वो जितने दिन वहां रहे, तेज बारिश होती रही. वो अपने रबर के बूट में बारिश का पानी जमा करते थे और उसी को पीते थे. बचने के एक दिन पहले बारिश नहीं हुई थी, तब उन्हें पूरे दिन अपनी ही पेशाब को पीना पड़ रहा था. जोनथन ने सरवाइवल की ट्रिक्स सीखी थीं इसलिए उन्होंने जंगल मं वक्त बिता लिया. वो कीड़े, और जंगली फल खाकर जीवित रहे. साथ ही सुअर और जैगुआर जैसे जंगली जीवों से सामना भी हुआ पर वो बच गए. 31वें दिन उनके परिवार, दोस्तों और पुलिस की बनाई सर्च टीम ने उन्हें खोज लिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां पता चला कि उनके पैर की हड्डी टूटी है, 37 पाउंड वजन कम हो गया और उन्हें डीहाइड्रेशन है. इन सबके बावजूद उनकी जान बच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 07:00 IST