‘द केरल स्टोरी’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। ‘पठान’ के बाद यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर लगे हुए 18 दिन और विवादों के बावजूद फिल्म अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित कर रही है। फिल्म की कहानी केरल की 32,000 हिंदू महिलाओं को जबरन इस्लाम में परिवर्तित करने के अपने संदिग्ध दावे पर विवादों में फंस गई थी। लेकिन फिर भी दर्शक इसे देखने बड़ी उत्सुकता से सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर इसके निर्माता इस समय इसकी सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच अदा शर्मा ने भारतीयों को उनके प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है।
पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध और तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स मालिकों का फिल्म को प्रदर्शित करने से इनकार के बावजूद भी ‘द केरल स्टोरी’ बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा भी फिल्म की रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोरने लगी थीं। अदा फिल्म को लेकर लगातार अपने विचार साझा कर रही हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ‘द केरल स्टोरी’ को मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए भी फैंस को धन्यवाद कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इसी क्रम में हाल ही में अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दर्शकों के लिए संदेश लिखा है।