कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
एक
नया
साधारण
पासपोर्ट
जारी
करने
को
लेकर
दिल्ली
के
राउज
एवेन्यू
कोर्ट
का
दरवाजा
खटखटाया।
मार्च
में
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
की
संसद
सदस्यता
रद्द
कर
दी
गई
थी।
इसके
चलते
उन्होंने
अपना
राजनयिक
पासपोर्ट
सरेंडर
कर
दिया
था।
इसी
के
चलते
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
साधारण
पासपोर्ट
जारी
करने
के
लिए
एनओसी
जारी
करने
की
गुहार
लगाई
है।
साथ
ही
वो
अब
नए
साधारण
पासपोर्ट
के
लिए
आवेदन
कर
रहे
हैं।
बता
दें
कि
13
अप्रैल
2019
को
कर्नाटक
के
कोलार
में
एक
रैली
को
संबोधित
करने
के
दौरान
राहुल
गांधी
ने
पीएम
नरेंद्र
मोदी
के
सरनेम
(Modi
Surname
Issue)
को
लेकर
टिप्पणी
की
थी।
उन्होंने
रैली
के
दौरान
कहा
था
कि
‘सारे
चोरों
के
सरनेम
मोदी
हैं।’
इसी
मामले
पर
निचली
अदालत
ने
राहुल
गांधी
को
दोषी
करार
देते
हुए
दो
साल
की
सजा
सुनाई।
साथ
ही
लोकसभा
सचिवालय
ने
24
मार्च
को
उनकी
संसद
की
सदस्यता
खत्म
कर
दी।