नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी TMC, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

तृणमूल
कांग्रेस
(टीएमसी)
ने
28
मई
को
निर्धारित
नए
संसद
भवन
के
उद्घाटन
समारोह
का
बहिष्कार
करने
का
फैसला
किया
है।
पीएम
नरेंद्र
मोदी
पर
तीखा
हमला
करते
हुए
टीएमसी
नेता
और
राज्यसभा
सांसद
डेरेक

ब्रायन
ने
कहा
कि
प्रधानमंत्री
के
लिए
संसद
के
उद्घाटन
का
मतलब
सिर्फ
‘मैं,
मेरा,
मुझे’
है।

डेरेक

ब्रायन
ने
लिखा
कि
अपने
सोशल
मीडिया
हैंडल
पर
लिखा
कि
संसद
सिर्फ
एक
नई
इमारत
नहीं
है,
यह
पुरानी
परंपराओं,
मूल्यों,
मिसालों
और
नियमों
के
साथ
एक
प्रतिष्ठान
है।
यह
भारतीय
लोकतंत्र
की
नींव
है।
पीएम
मोदी
को
यह
समझ
में
नहीं
आता
है।


टीएमसी
नेता
सौगत
रॉय
ने
दी
प्रतिक्रिया

वहीं
इस
मामले
में
बात
करते
हुए
टीएमसी
नेता
सौगत
रॉय
ने
कहा
कि
हम
पीएम
द्वारा
नए
संसद
भवन
का
उद्घाटन
करने
का
विरोध
कर
रहे
हैं।
राष्ट्रपति
को
इसका
उद्घाटन
करना
चाहिए।
हम
समारोह
का
बहिष्कार
करने
के
बारे
में
सोच
रहे
हैं,
पार्टी
को
इस
मामले
पर
अंतिम
फैसला
लेना
है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.