नीतीश-खड़गे की आज की मुलाकात क्यों है खास? आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाकात करेंगे।

India

oi-Rahul Kumar

Google Oneindia News
Nitish Kumar Mallikarjun Kharge meetes today, further strategy discussed over opposition unity

बिहार
के
मुख्यमंत्री
और
जदयू
प्रमुख
नीतीश
कुमार
2024
के
चुनावों
से
पहले
विपक्षी
पार्टियों
को
एकजुट
की
पुरजोर
कोशिशों
में
लगे
हुए
हैं।
इसी
के
चलते
नीतीश
कुमार
आज
कांग्रेस
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
और
राहुल
गांधी
से
दिल्ली
में
मुलाकात
करने
वाले
हैं।
उनके
साथ
तेजस्वी
यादव
भी
मौजूद
रहेंगे।

नीतीश
कुमार
की
यह
मुलाकात
मल्लिकार्जुन
खड़गे
से
काफी
अहम
मानी
जा
रही
है।
नीतीश
कई
विपक्षी
दलों
से
मिलने
के
बाद
अब
खड़गे
से
मिल
रहे
हैं।
माना
जा
रहा
है
कि,
कांग्रेस
की
ओर
से
जो
जिम्मेदारी
नीतीश
कुमार
को
सौंपी
गई
थी।
शायद
वह
अब
तक
हुए
घटनाक्रम
की
जानकारी
दे
सकते
हैं।

इससे
पहले
सीएम
नीतीश
कुमार
और
तेजस्वी
यादव
ने
रविवार
को
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
से
भी
मुलाकात
कर
चुके
हैं।
सीएम
नीतीश
कुमार
और
तेजस्वी
यादव
ने
12
अप्रैल
से
लेकर
21
मई
यानी
40
दिनों
में
सात
प्रमुख
विपक्षी
नेताओं
से
मुलाकात
की
है।


नेताओं
के
रुख
का
ब्यौरा
दे
सकते
हैं
नीतीश

नीतीश
कुमार
कांग्रेस
और
अन्य
प्रमुख
विपक्षी
दलों
के
बीच
एकता
के
सूत्रधार
बने
हुए
हैं।
नीतीश
कुमार
आज
की
बैठक
में
विपक्षी
दलों
के
साथ
हुई
बैठकों
को
ब्यौरा
दे
सकते
हैं।
इसके
साथ
ही
वे
विपक्षी
दलों
के
नेताओं
के
रुख
से
भी
अवगत
करा
सकते
हैं।
इसके
अलावा
माना
जा
रहा
है
कि
नीतीश
कुमार
कांग्रेस
अध्यक्ष
खड़गे
और
राहुल
गांधी
के
साथ
मुलाकात
के
दौरान
पटना
में
प्रस्तावित
बैठक
की
तारीख
को
लेकर
भी
चर्चा
कर
सकते
हैं।


अगले
महीने
होने
वाली
बैठक
में
कौन-कौन
होगा
शामिल?

नीतीश
कांग्रेस
को
इस
बाद
की
भी
जानकारी
दे
सकते
हैं
कि,
कौन
कौन
से
नेता
इस
बैठक
में
शामिल
हो
रहे
हैं।
दरअसल
इस
बैठक
की
सबसे
पहले
प्रस्ताव
ममता
बनर्जी
ने
ही
दिया
था।
विपक्षी
दलों
की
बैठक
अगले
महीने
के
पहले
सप्ताह
में
आयोजित
की
जा
सकती
है।
इसी
बैठक
को
लेकर
नीतीश
कुमार
एक्टिव
मोड
में
हैं

नीतीश
अभी
तक
अलग-अलग
दलों
के
बड़े
नेताओं
से
मुलाकात
कर
उनकी
उपलब्धता
और
बैठक
के
लिए
संभावित
तारीखों
पर
चर्चा
कर
रहे
हैं।


कल
केजरीवाल
और
ममता
की
मुलाकात

वहीं
दूसरी
ओर
ममता
बनर्जी
से
अरविंद
केजरीवाल
की
बैठक
मंगलवार
को
प्रस्तावित
है।
मिलने
के
लिए
केजरीवाल
दिल्ली
से
मंगलवार
को
कोलकाता
पहुंचेंगे।
केजरीवाल
की
कोशिश
यह
है
कि
लोकसभा
चुनाव
से
पहले
विपक्षी
एकजुटता
की
अग्निपरीक्षा
राज्यसभा
में
हो।
जहां
केंद्र
सरकार
के
अध्यादेश
को
कानून
बनने
से
विपक्ष
राज्यसभा
में
रोक
सके।

Lok Sabha Election: मल्लिकार्जुन खड़गे से आज मिलेंगे नीतीश-तेजस्वी, क्या विपक्ष को कर पाएंगे एकजुट?Lok
Sabha
Election:
मल्लिकार्जुन
खड़गे
से
आज
मिलेंगे
नीतीश-तेजस्वी,
क्या
विपक्ष
को
कर
पाएंगे
एकजुट?

बता
दें
कि,
नीतीश
कुमार
और
तेजस्वी
ने
पिछले
महीने
24
अप्रैल
को
पश्चिम
बंगाल
की
मुख्यमंत्री
ममता
बनर्जी
से
कोलकाता
में
मुलाकात
की
थी।
उसी
दिन
नीतीश
कुमार
उत्तर
प्रदेश
में
पूर्व
मुख्यमंत्री
और
समाजवादी
पार्टी
अध्यक्ष
अखिलेश
यादव
से
भी
मिले
थे।

इसके
बाद
अभी
9
मई
को
नीतीश
कुमार
ने
ओडिशा
के
मुख्यमंत्री
नवीन
पटनायक
और
10
मई
को
रांची
में
झारखंड
के
मुख्यमंत्री
हेमंत
सोरेन
से
मुलाकात
की
थी।
इसके
अलावा
मुंबई
में
11
मई
को
नीतीश
ने
एनसीपी
अध्यक्ष
शरद
पवार
और
शिवसेना
नेता
उद्धव
ठाकरे
से
भी
भेंट
की
थी।

English summary

Nitish Kumar Mallikarjun Kharge meetes today, further strategy discussed over opposition unity

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.