नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में डॉग और बिल्ली पालने वालों के लिए खुशखबरी है। नोएडा अथॉरिटी की ओर से 1 जून से लोगों को डॉग पार्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शहर के सेक्टर-137 में डॉग पार्क बनकर तैयार हो गया है। अथॉरिटी 1 जून से इसे खोलने की तैयारी में है। इस बारे में निर्देश जारी हो गए हैं। फिलहाल पार्क का संचालन नोएडा प्राधिकरण करेगा और पेट्स की एंट्री फ्री रहेगी। बस शर्त यह होगी कि पालतू कुत्ता या बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नोएडा अथॉरिटी पेट्स रजिस्ट्रेशन ऐप पर होना चाहिए। आगे संचालन के लिए एजेंसी का चयन होगा। फिर एजेंसी कई सुविधाओं के साथ पार्क का संचालन व देखरेख करेगी। यह प्रदेश का पहला डॉग पार्क होगा। अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी चयन की तैयारी भी चल रही है।अधिकारियों के मुताबिक, पार्क में डॉगी के लिए वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है। इसके साथ ही उनके उछल-कूद और खेलने के भी संसाधन जुटाए जाएंगे। पार्क में आने वाले डॉगी के खाने-पीने के सामान की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए कैंटीन व फूड कोर्ट बनाए गए हैं। इसमें मौसम के हिसाब से डॉग के खाने-पीने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस तरह से आप अपने डॉग को यहां लेकर उसे पार्टी भी दे सकेंगे। इन सभी सुविधाओं को पार्क में आगे चुनी जाने वाली एजेंसी देगी। एजेंसी को डॉग ट्रेनर भी रखने होंगे। नोएडा अथॉरिटी अभी कम से कम सुविधाओं के साथ यह पार्क खोलने जा रही है। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जितनी सुविधाएं पेट्स के लिए अथॉरिटी दे सकती है, उन्हें दिया जाएगा। पार्क में कुत्तों के लिए स्विमिंग पूल की सुविधा भी 1 जून से दी जाए, इसकी भी कोशिश की जा रही है। भविष्य में पेट्स क्लिनिक और कैंटीन की सुविधा मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
नोएडा: अगर आपके पास कुत्ता या बिल्ली है तो घुमाने ले जाइए डॉग पार्क… इस दिन से मिलने लगेगी सुविधा
