पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जंडियाला गुरु में स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया है। 32 लाख रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया है।
Samachar
oi-Sushil Kumar

राज्य
में
बिजली
उत्पादन
की
क्षमता
बढ़ाने
के
प्रयास
किए
जा
रहे
हैं
और
उसी
के
अनुसार
रवि
दरिया
और
शाहपुर
कंडी
पावर
प्रोजेक्ट
पर
200
मेगावाट
का
निर्माण
कार्य
युद्ध
स्तर
पर
चल
रहा
है।
इसकी
खुदाई
का
95.41
फीसदी
और
मुख्य
बांध
की
कंक्रीटिंग
का
81.08
फीसदी
काम
पूरा
हो
चुका
है।
यह
बात
श्री
हरभजन
सिंह
ईटीओ
बिजली
एवं
लोक
निर्माण
मंत्री
पंजाब
ने
जंडियाला
गुरु
में
32
लाख
रुपये
की
लागत
से
बनी
स्ट्रीट
लाइट
का
उद्घाटन
करने
के
बाद
कही।
ऊर्जा
मंत्री
ने
कहा
कि
खजाला
डेहरीवाल
सड़क,
जिसकी
लंबाई
लगभग
2
किमी
है,
में
93
एलईडी
लाइटें
लगाई
गई
हैं,
जिस
पर
12.50
लाख
रुपये
खर्च
किए
गए
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
इन
लाइटों
के
लगने
से
बिजली
का
लोड
महज
4
किलोवाट
ही
बढ़ेगा।
एस:
ईटीओ
ने
बताया
कि
इसी
तरह
जंडियाला
गुरु
में
गेहरी
मंडी
रोड
से
जीटी
रोड
गेहरी
तक
2.2
किमी
लंबी
सड़क
पर
19.55
लाख
रुपए
की
लागत
से
86
एलईडी
लाइटें
लगाई
गई
हैं।
इससे
सिर्फ
5.9
किलोवाट
बिजली
लोड
बढ़ेगा।
उन्होंने
कहा
कि
इन
लाइटों
के
लगने
से
राहगीरों
को
अंधेरे
से
निजात
मिलेगी
और
बिजली
की
काफी
बचत
होगी।
लोक
निर्माण
मंत्री
ने
कहा
कि
यह
सारा
काम
लोक
निर्माण
विभाग
द्वारा
किया
गया
है।
बिजली
मंत्री
ने
कहा
कि
जंडियाला
गुरु
को
शहर
की
तरह
सभी
सुविधाएं
मुहैया
कराई
जाएंगी
और
हलके
को
मॉडल
हलका
बनाया
जाएगा।
उन्होंने
कहा
कि
जंडियाला
में
विकास
कार्य
तेजी
से
चल
रहा
है
और
विकास
कार्य
में
किसी
भी
तरह
की
रुकावट
नहीं
आने
दी
जायेगी.इस
अवसर
पर
श्री
सतिंदर
सिंह,
श्री
सुखविंदर
सिंह,
श्री
चणक
सिंह,
श्री
बलराज
सिंह,
श्री
रमेश
अवस्थी,
श्री
विशाल
कुमार
सहित
बड़ी
संख्या
में
स्थानीय
निवासी
उपस्थित
थे।
यह
भी
पढ़ें-
पंजाब:
नशे
के
खिलाफ
CM
भगवंत
मान
ने
छेड़ी
जंग,
8
महीने
में
ताबड़तोड़
कार्रवाई
English summary
Punjab Power Minister Harbhajan Singh ETO inaugurates street lights at Jandiala Guru