पंजाब में किसानों की हित में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत मिर्च की खेती करने वाले किसानों को बड़ा फायदा होने का अनुमान है।
Samachar
oi-Mukesh Pandey

मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
के
नेतृत्व
वाली
पंजाब
सरकार
की
तरफ
से
राज्य
के
किसानों
की
आय
बढ़ाने
और
फसली
विभिन्नता
को
उत्साहित
करने
के
मंतव्य
से
चेतन
सिंह
जौड़ेमाजरा,
आजादी
संग्रामियों,
रक्षा
सेवा
कल्याण,
बागबानी,
सूचना
एवं
लोक
संपर्क
मंत्री,
पंजाब
की
तरफ
से
फिरोजपुर
जिले
की
मिर्चों
के
किसानों
के
लिए
पंजाब
विधान
सभा
के
माननीय
स्पीकर
कुलतार
सिंह
संधवां,
महेन्दर
सिंह
सिद्धू,
चेयरमैन
पनसीड
की
मौजूदगी
में
आज
तिथि
17
मार्च,
2023
को
जिला
फिरोजपुर
के
गाँव
महलम
में
चिल्ली
कलस्टर
के
जिला
स्तरीय
समागम
में
प्रोजैक्ट
फेज
के
चरण
1
की
शुरुआत
की
गई।
पंजाब
में
मिर्चों
की
पैदावार
संबंधी
जौड़ामाजरा
ने
बताया
कि
पंजाब
में
लगभग
9920
हेक्टेयर
रकबे
में
से
19,963
मीट्रिक
टन
हरी
मिर्च
का
उत्पादन
होता
है।
पंजाब
के
प्रमुख
मिर्च
उत्पादक
जिले
फिरोजपुर,
पटियाला,
मलेरकोटला,
संगरूर,
जालंधर,
तरन
तारन,
अमृतसर,
एसबीएस
नगर
और
होशियारपुर
हैं।
इनमें
से
जिहा
फिरोजपुर
में
सबसे
अधिक
1700
हैकटेयर
रकबे
में
मिर्चों
की
पैदावार
होती
है।
इसके
बाद
1195
हैकटेयर
के
साथ
जालंधर
और
1106
हैकटेयर
के
साथ
तरन
तारन
का
नंबर
आता
है।
पंजाब
में
मिर्च
की
अधिकतम
उत्पादकता
19
मीट्रिक
टन/
हेक्टेयर
है।
मिर्च
की
खेती
8000
से
अधिक
लोगों
को
प्रत्यक्ष
रूप
से
और
16000
से
अधिक
लोगों
को
अप्रत्यक्ष
तौर
पर
रोज़गार
प्रदान
करने
के
लिए
जानी
जाती
है।
जौड़ामाजरा
ने
बताया
कि
पहले
मिर्च
की
फसल
का
उचित
भाव
नहीं
मिलता
था
जिस
कारण
किसान
फसली
विभिन्नता
से
विमुख
हो
रहे
थे
परन्तु
अब
इस
कलस्टर
के
बनने
से
किसानों
की
मिर्च
की
फसल
का
मंडीकरण
सफल
ढंग
के
साथ
हो
सकेगा
और
उनको
बढ़िया
लाभ
भी
होगा।
Delhi:
दिल्ली
के
एलजी
वीके
सक्सेना
को
हटाने
की
अपील,
AAP
ने
पीएम
से
की
मांग
मिर्चों
के
इस
क्लस्टर
के
उद्घाटन
के
मौके
पर
कुलतार
सिंह
संधवां
और
चेतन
सिंह
जौड़ामाजरा
की
तरफ
से
ख़ुद
खेतों
में
जाकर
किसानों
से
मिर्चों
की
अलग-अलग
किस्मों
की
जानकारी
ली
और
उन्होंने
बताया
कि
फिरोजपुर
जिले
के
मिर्च
उत्पादकों
ने
बाग़बानी
विभाग
के
तकनीकी
सहयोग
और
निजी
क्षेत्र
की
संस्थाओं
के
सहयोग
से
19
जनवरी,
2023
को
मिर्च
कलस्टर
विकास
प्रोग्राम
शुरू
किया
था।
इस
कलस्टर
और
अन्य
कई
कलस्टरों
में
बाग़बानी
उत्पादकों
के
उत्साह
ने
पंजाब
सरकार
को
राज्य
योजनाबद्ध
गतिविधियों
के
रोजमर्रा
के
प्रबंधन
के
लिए
प्रोजैक्ट
डायरैक्टोरेट,
एक
प्रोजैक्ट
प्रबंधन
यूनिट
(पीएमयू)
स्थापित
किया
जायेगा।
प्रोजैक्ट
की
प्रगति
की
समीक्षा
करने
के
लिए
प्रोजैक्ट
मूल्यांकन
और
अनुमोदन
कमेटियों
का
गठन
किया
जायेगा।
English summary
First chili cluster started in Punjab farmers will earn crores