पंजाब: शिक्षा के मुद्दे से शुरू हुई जी-20 बैठक, CM मान ने शायराना अंदाज में विदेशी प्रतिनिधियों का किया स्वागत

पंजाब के अमृतसर में शिक्षा के मुद्दे से जी-20 की बैठक का आगाज हो गया। सीएम मान ने शायराना अंदाज में विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

Samachar

oi-Sushil Kumar

Google Oneindia News
भगवंत मान

आज
अमृतसर
गुरु
की
नगरी
में
जी-20
सम्मेलन
का
आगाज
हो
गया
है।
इस
दौरान
सी.एम.
मान
ने
संबोधित
करते
शायराना
अंदाज
में
विदेशी
प्रतिनिधियों
का
दिल
से
स्वागत
किया।
मुख्यमंत्री
मान
ने
ट्वीट
कर
इन
अतिथियों
को
शायराना
अंदाज
में
अमृतसर
की
धरती
पर
“जी
आया
नू”
कहा
है।
जी-20
सम्मेलन
में
28
देशों
के
55
डेलीगेट्स
हिसा
ले
रहे
हैं।
जी-20
सम्मेलन
में
आज
शिक्षा
के
मुद्दे
से
शुरूआत
हुई
है।
3
दिन
शिक्षा
के
मुद्दे
पर
बात
की
जाएगी,
उसके
बाद
2
दिन
लेबर
पर
चर्चा
होगी।

सी.एम.
मान
ने
इस
दौरान
तीन
भाषाओं
में
अपनी
बात
रखने
की
कोशिश
की।
हिंदी,
पंजाबी
और
अंग्रेजी
भाषा
का
इस्तेमाल
किया।
मेहमानों
के
स्वागत
में
के
लिए
बोलते
हुए
उन्होंने
कहा
कि
अक्सर
यह
कहते
हुए
सुना
गया,
‘जिंदा
रहेंगे
तो
फिर
मिलेंगे’
लेकिन
इस
दिल
ने
कहा,
‘मिलते
रहें
तो
जिंदा
रहेंगे।’
सी.एम.
मान
ने
मेहमानों
के
लिए
कामना
करते
कहा
कि
यहां
रहना
आपके
लिए
मंगलमय
हो,
आप
खुश
रहें।
यहां
से
जब
जाएं
तो
सारी
जिंदगी
की
यादें
साथ
लेकर
जाएं।
अपने
देश
जाओ
और
सबको
बताओ
कि
अमृतसर
के
लोग
बहुत
प्यार
करने
वाले
और
मेजबानी
में
अच्छे
हैं।
आपकी
मेहमाननवाजी
में
कोई
कमी

रहे,
इसके
लिए
हम
पूरी
कोशिश
करेंगे,
लेकिनअगर
सम्मान
में
कोई
कमी
रह
गई
हो
तो
उसके
लिए
वह
माफी
मांगते
हैं।

बता
दें
कि
जी-20
सम्मेलन
में
पहुंचे
मेहमानों
को
लेकर
सी.एम.मान
ने
ट्वीट
में
इस
तरह
उनका
स्वागत
किया,
”जी-20
देशों
के
सारे
प्रतिनिधि
और
मेहमानों
का
श्री
अमृतसर
साहिब
की
पवित्र
धरती
पर
स्वागत
है।
तुस्सी
घर
साडे
आए..
असी
फुले
ना
समाएं..
साडे
घर
तशरीफ
ले
आया
नूं…
सारे
पंजाबियों
वल्लो
जी
आया
नूं..।”


यह
भी
पढ़ें-

मान
सरकार
जनता
की
समस्याओं
को
हल
करने
के
लिए
प्रतिबद्ध:
मंत्री
अनमोल
गगन

English summary

G-20 meeting started education issue bhagwant Mann welcomed foreign delegates

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.