मुख्यमंत्री ने कहा कि मां-बाप ने बच्चों के लिए जो सपने लिए होंगे, वो आज पूरे हो गए है और उनके बच्चों को सरकारी नौकरी मिल गई है।
Samachar
oi-Sushil Kumar

पंजाब
सरकार
का
मिशन
रोजगार
लगातार
जारी
है।
इसके
तहत
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
द्वारा
नगर
निगम
भवन
में
पशुपालन
विभाग
के
वेटरनरी
ऑफिसर
को
नियुक्ति
पत्र
बांटे
गए।
इस
मौके
पर
मुख्यमंत्री
मान
द्वारा
नए
भर्ती
हुए
वेटरनरी
अफसरों
को
बधाई
दी
गई।
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
मां-बाप
ने
बच्चों
के
लिए
जो
सपने
लिए
होंगे,
वो
आज
पूरे
हो
गए
है
और
उनके
बच्चों
को
सरकारी
नौकरी
मिल
गई
है।
खेती
के
बाद
अगर
किसान
को
बचा
सकता
है
और
वह
पशुधन
है
और
किसान
खेती
के
साथ-साथ
मत्सय
पालन
आदि
जैसा
काम
कर
सकता
है।
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
हम
वेरका
पर
बहुत
मेहनत
कर
रहे
हैं
और
आने
वाले
दिनों
में
वेरका
पंजाब
में
कई
रोजगार
पैदा
करेगा।
वेरका
का
दूध,
खीर,
पिन्निया,
लस्सी,
पंजीरी
जैसी
चीज
कहीं
नहीं
मिलती
इसके
लिए
दूध
की
जरूरत
पड़ती
है।
दूध
के
लिए
स्वस्थ
पशुओं
की
आवश्यकता
होती
है,
जिसके
लिए
पशु
चिकित्सा
अधिकारियों
का
अनुभव
काम
आएगा।
मुख्यमंत्री
मान
ने
कहा
कि
हम
दिल्ली
में
वेरका
कार्यालय
खोल
रहे
हैं,
हिमाचल
कार्यालय
का
विस्तार
कर
रहे
हैं।
विदेशों
में
बड़ी
संख्या
में
पंजाबी
रहते
हैं
और
वहां
पंजाबी
स्टोर
भी
खुल
गए
हैं।पंजाब
के
उत्पादक
विदेश
भेजने
वाले
एन.आर.आई.
से
भी
बातचीत
चल
रही
है।
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
जब
पंजाब
काविदेश
जाएगा
तो
वहां
रहने
वाले
पंजाबियों
को
बड़ा
फायदा
होगा।
यह
भी
पढ़ें-
प्रॉपर्टी
टैक्स
का
ऑडिट
कराएगी
भगवंत
मान
सरकार,
डिफाल्टरों
पर
कसा
जाएगा
शिकंजा
English summary
Mission employment of Punjab government continues appointment letters distribute veterinary officers