पंजाब सरकार ने कहा कि जितने भी सरकारी बिल्डिंग है, सभी पावर जेनरेटर होंगी। सभी बिल्डिंग के ऊपर सोलर फोटोवोल्टिक पैनल लगाए जाएंगे।
Samachar
oi-Sushil Kumar

पंजाब
सरकार
के
राज्य
में
स्थित
सभी
सरकारी
कार्यालय
व
सरकारी
अधिकारियों
की
रिहायशें
अगले
कुछ
ही
महीनों
में
पावर
जैनरेटर
यानि
बिजली
पैदा
करने
वाले
स्थान
बनेंगे।
इसके
लिए
कसरत
शुरू
हो
चुकी
है
और
पंजाब
सरकार
की
नवीन
और
नवीकरणीय
ऊर्जा
स्रोत
विभाग
अधीन
काम
करने
वाली
पंजाब
एनर्जी
डिवैल्पमैंट
अथॉरिटी
द्वारा
आगामी
चंद
महीनों
के
दौरान
राज्य
के
100
फीसद
सरकारी
कार्यालयों
पर
सोलर
फोटोवोल्टिक
पैनल
लगा
दिए
जाएंगे।
1500
सरकारी
इमारतों
को
किया
गया
है
चिन्हित
पंजाब
सरकार
की
एजैंसी
पंजाब
एनर्जी
डिवैल्पमैंट
अथॉरिटी
द्वारा
अब
तक
जो
राज्य
के
सरकारी
कार्यालयों
का
डाटा
तैयार
किया
गया
है,
उसके
मुताबिक
सरकारी
कार्यालयों
में
औसतन
88
मैगावॉट
बिजली
की
जरूरत
पड़ती
है।
इसके
लिए
सभी
सरकारी
कार्यालयों
की
इमारतों
की
पेडा
द्वारा
जांच
की
जा
रही
है
ताकि
उनकी
छतों
के
ऊपर
लगने
वाले
सोलर
पैनलों
का
डाटा
तैयार
किया
जा
सके।
पेडा
द्वारा
इस
योजना
के
पहले
चरण
के
लिए
1500
सरकारी
इमारतों
को
चिन्हित
किया
है
और
उनकी
छतों
के
बिना
छाया
वाले
क्षेत्र
का
डाटा
तैयार
किया
है,
जिसके
मुताबिक
यह
क्षेत्र
30
लाख
वर्ग
फुट
के
आसपास
आंका
गया
है।
इन
सरकारी
कार्यालयों
की
बिजली
खपत
का
आंकलन
भी
तकरीबन
27
मैगावॉट
तक
का
किया
गया
है।
पेडा
के
डायरैक्टर
सुमित
जारंगल
आई.ए.एस.
का
कहना
है
कि
योजना
के
पहले
फेज
की
इंस्टॉलेशन
करने
के
लिए
प्रक्रिया
शुरू
हो
चुकी
है
और
इसी
माह
के
अंत
तक
टैंडर
प्रक्रिया
पूरी
करके
काम
अलॉट
कर
दिया
जाएगा।
उन्होंने
कहा
कि
पेडा
ने
अपनी
तरफ
से
हर
महीने
औसतन
1-2
मैगावॉट
कैपेसिटी
जोड़ऩे
का
लक्ष्य
रखा
है
ताकि
जल्द
सभी
सरकारी
इमारतों
को
क्लीन
एनर्जी
जैनरेशन
के
भागीदार
बनाया
जा
सके।
उन्होंने
कहा
कि
सोलर
पैनल
स्थापित
करने
से
पहले
इमारतों
की
इंजीनियरिंग
की
भी
जांच
की
जाती
है
ताकि
पता
चल
सके
कि
सोलर
पैनल
लगने
के
बाद
इमारत
को
कोई
नुक्सान
तो
नहीं
पहुंचेगा।
रैसको
मॉडल
के
अधीन
चल
रहा
है
सरकारी
इमारतों
के
सोलराइजेशन
का
काम
पंजाब
सरकार
की
सरकारी
इमारतों
को
सोलर
एनर्जी
जैनरेट
करने
वाली
जगहों
में
बदलने
के
लिए
पंजाब
एनर्जी
डिवैल्पमैंट
अथॉरिटी
द्वारा
रीन्यूएबल
एनर्जी
सर्विसेज
कंपनी
(रैसको)
मॉडल
के
तहत
काम
किया
जा
रहा
है।
इसके
लिए
सरकार
को
सोलर
फोटोवोल्टिक
पैनल
लगाने
के
लिए
किसी
भी
प्रकार
का
खर्चा
नहीं
करना
पड़ेगा,
बल्कि
निजी
कंपनियां
यह
फोटोवोल्टिक
सोलर
पैनल
लगाएंगी
और
वहां
से
उत्पन्न
होने
वाली
बिजली
को
पंजाब
सरकार
के
पास
बेचेंगी।
यह
अनुबंध
25
वर्ष
के
लिए
होंगे
और
सबसे
कम
प्रति
यूनिट
बिजली
मूल्य
देने
वाली
कंपनी
को
ही
उक्त
कॉन्ट्रैक्ट
दिया
जाएगा।
इस
योजना
से
सरकारी
कार्यालयों
के
बिजली
बिलों
के
खर्च
में
40
फीसदी
से
60
फीसदी
तक
की
कमी
आएगी
और
इन
सरकारी
कार्यालयों
की
बचने
वाली
बिजली
आम
लोगों
व
इंडस्ट्री
के
काम
आएगी।
एक
मैगावॉट
के
लिए
छह
करोड़
का
खर्च
सोलर
फोटोवोल्टिक
पैनलों
से
मिलने
वाली
बिजली
क्लीन
बिजली
की
श्रेणी
में
आती
है
क्योंकि
पनबिजली
या
थर्मल
पावर
प्लांट्स
की
तरह
इससे
पर्यावरण
को
कोई
नुक्सान
नहीं
होता,
लेकिन
यह
थोड़ी
महंगी
भी
पड़ती
है।
तकनीकी
माहिर
बताते
हैं
कि
एक
मैगावाट
कैपेसिटी
के
सोलर
एनर्जी
सिस्टम
के
लिए
तकरीबन
6
करोड़
रुपए
का
खर्चा
आता
है।
इसीलिए
सरकारें
अपने
खर्च
पर
इन्हें
स्थापित
करने
से
कतराती
रही
हैं,
लेकिन
निजी
कंपनियों
के
साथ
लंबी
अवधि
के
करार
करके
सरकार
इस
खर्च
से
भी
बच
जाती
है
और
साथ
ही
इन
प्रोजैक्टों
की
सांभ-संभाल
के
लिए
तैनात
किए
जाने
वाले
स्टाफ
के
खर्च
की
भी
बचत
होती
है।
यह
भी
पढ़ें-
अरविंद
केजरीवाल
और
पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
पहुंचे
भोपाल,
जनसभा
को
किया
संबोधित
English summary
All buildings of Punjab government will become power generators bhagwant mann