कोरोना वायरस ने बीते तीन सालों से दुनिया में तबाही मचाई हुई है. इस वायरस की वजह से लाखों लोगों की जान जा चुकी है. अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि आखिर ये वायरस फैला तो कैसे फैला? किसी का कहना है कि ये चमगादड़ के मांस को खाने से इंसान में आया तो कई का दावा है कि चीन ने इस वायरस को लैब में बनाकर फैला दिया. असलियत अभी तक साफ़ नहीं हुई है. लेकिन इंसान अभी भी नहीं सुधरा है. जानवरों से फैलने वाले संक्रमित बिमारियों को हलके में लेने की ही वजह से अब रुस के एक गांव को सील कर दिया गया है.
रुस के स्ट्रोये एकटाशिवो में रहने वाले एक कपल पर आरोप है कि उसने एक संक्रमित सांड के मांस को काटकर लोगों को बेच दिया. इस आधे टन के सांड को जानलेवा गिलटी रोग था. ये जानते हुए भी कपल ने इसे काट दिया और इसके मांस को कई लोगों को बेच दिया. सांड को काटने के दौरान पति-पत्नी भी इस रोग की चपेट में आ गए और अब अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि पांच सौ किलो मांस खरीदने वाले और इसे खाने वाले भी इससे संक्रमित हो गए होंगे.
लालच में फैलाई महामारी
रुस के अधिकारियों ने कंफर्म किया कि इस गांव में एंथ्रेक्स ऑउटब्रेक हुआ है. एंथ्रेक्स एक तरह का गिलटी रोग है. ये अपने आप जमीन पर मिट्टी में पैदा होने वाले बैक्टेरिया से होता है. ये बैक्टेरिया जानवरों को अपनी चपेट में ले लेता है. इसके बाद उन जानवरों के मांस के सेवन से या फिर खुले घाव का उनके संपर्क में आने से इंसानों में फ़ैल जाता है. कपल के सांड को ये इन्फेक्शन था. अपने सांड के शरीर पर गिलटी देख कपल ने आनन-फानन में इसे काट दिया और मांस को बाजार में बेच दिया. लेकिन कपल भी इन्फेक्टेड हो गया और अस्पताल में भर्ती हो गया.

सांड को काटने के दौरान खुद भी हुआ इन्फेक्टेड
बंद हो गया पूरा गांव
कपल की इस हरकत के बारे में जैसे ही पता चला, अधिकारी सचेत हो गए. उन्होंने पूरे गांव को सील आकर दिया है. जगह-जगह पर चेकपॉइंट बना दिए गए हैं. अधिकारीयों ने माना कि इसके मांस को कई लोगों को बेचा गया था और इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि कई ने इसका सेवन कर लिया होगा. एंथ्रेक्स के बारे में तब पता चला जब किसान के खून में बैक्टेरिया के इन्फेक्शन की पुष्टि हुई. सांड को काटते हुए उसके हाथ में लगी चोट से इस बैक्टेरिया ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 12:43 IST