परीक्षा खत्‍म होने के 5 दिन के अंदर जमा करें टैबलेट, तभी आएगा 10-12वीं का रिजल्ट, हर‍ियाणा शिक्षा निदेशालय का आदेश समझ‍िए

चंडीगढ़: हर‍ियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने अगर समय रहते टैबलेट जमा नहीं करवाए तो उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड तथा सीबीएसई को गुरुवार को पत्र जारी करके गाइडलाइन बता दी है। यही नहीं संबंधित मोबाइल कंपनियों को भी पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिया गया है कि विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा के पांच दिन के भीतर सिम ब्लॉक कर दिए जाएं।

हरियाणा सरकार द्वारा पिछले साल दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के लगभग पांच लाख विद्यार्थियों को टैबलेट जारी किए गए थे। शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। निदेशालय ने फरवरी में पत्र जारी कर परीक्षा शुरू होने से पहले टैब जमा कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन छात्रों तथा अभिभावकों की मांग के चलते उस समय पत्र को वापस ले लिया गया और विद्यार्थियों को परीक्षाओं तक टैब रखने की अनुमति प्रदान की गई। मौजूदा समय में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं।

निदेशालय ने पत्र में क्‍या कहा?
निदेशालय ने नए सिरे से पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि दसवीं तथा जमा दो के विद्यार्थियों को परीक्षाएं समाप्त होने के पांच दिन के भीतर-भीतर अपना टैब स्कूल में जमा करवाना होगा। परीक्षाएं समाप्त होने के पांच दिन के भीतर-भीतर सिम ब्लाक कर दिए जाएंगे। दसवीं कक्षा के जो विद्यार्थी स्कूल नहीं बदलेंगे और अपनी पढ़ाई उसी स्कूल में जारी रखेंगे तो उन्हें इस बारे में स्कूल प्रबंधकों को एक लिखित पत्र देना होगा।

दस अप्रैल तक टैब जमा करवाना अनिवार्य
इस पत्र पर मिलने वाली स्वीकृति के आधार पर 11वीं कक्षा में विद्यार्थी टैबलेट अपने पास रखने के हकदार होंगे। 12वीं कक्षा के जिन विद्यार्थियों को टैब दिए गए थे, उनके लिए ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई है, क्योंकि उन्हें अगली कक्षा के लिए कालेजों में जाना होगा। स्कूल प्रबंध समिति यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा टैब, सिम तथा चार्जर जमा करवाया गया है। जो विद्यार्थी टैब जमा नहीं करवाएंगे, उनका परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। यही नहीं इन विद्यार्थियों नतीजा डीजी लॉकर पर भी अपलोड नहीं किया जाएगा। निदेशालय के अनुसार दसवीं के विद्यार्थियों को 27 मार्च तथा 12वीं के विद्यार्थियों को दस अप्रैल तक टैब जमा करवाना अनिवार्य है।

गलती से जारी हुआ परिणाम तो भी होगी कार्रवाई

शिक्षा निदेशालय ने साफ किया है कि अगर कोई विद्यार्थी टैब जमा नहीं करवाता है और गलती से उसका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता है तो स्कूल प्रबंधकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसे छात्रों को एसएलसी, डीएमसी तथा चरित्र प्रमाण पत्र जारी नहीं करेंगे। स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह तत्काल प्रभाव से टैब जमा करवाने वाले विद्यार्थियों का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करें। जो विद्यार्थी टैब जमा नहीं करवाते हैं उनके बारे में जानकारी अवसर पोर्टल पर अपलोड की जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.