पहला मौका देने वाले कीथ की शॉर्ट फिल्म में दिखे हथौड़ा त्यागी, आईफोन पर हुई पूरी शूटिंग





अभिषेक बनर्जी के अलावा फिल्म ‘सेक्स, लाइक्स एंड  स्टोरीज’ में मोक्षदा जेलखानी और श्रुति मेनन की मुख्य भूमिकाएं हैं। अभिषेक बनर्जी कहते हैं,  ‘इस फिल्म में काम करने की सबसे बड़ी वजह फिल्म के निर्देशक कीथ गोम्स रहे हैं। मुंबई में जब मैने कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की तो सबसे पहला मौका मुझे कीथ गोम्स ने ही दिया था।’ वहीं निर्देशक कीथ गोम्स कहते हैं, ‘यह शॉर्ट फिल्म सोशल मीडिया और बॉडी शेमिंग के कारण होने वाले मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर प्रकाश डालती है।’

The Family Man 3: जल्द दुश्मन के छक्के छुड़ाते दिखेंगे ‘श्रीकांत तिवारी’, मनोज बाजपेयी ने दिया बड़ा अपडेट

 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.