साफ दिखी विराट की निराशा
शुभमन गिल ने छक्के से शतक पूरा करके गुजरात टाइटंस को इस मुकाबले में जीत दिलाई। इस छक्के ने ही आरसीबी को लीग से बाहर भी कर दिया। इससे पहले विजय शंकर का कैच लेने की कोशिश में विराट कोहली के घुटने में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह डग आउट में चले गए थे। जब शुभमन गिल का शतक पूरा हुआ तो विराट कुर्सी पर बैठे ताली बजाते दिखे। लेकिन इसके तुरंत बाद उनकी निराशा भी साफ नजर आई।
पानी की बोतल को पटका
विराट कोहली ने अपनी टीम की हार के बाद निराश होकर पानी का बोतल पटक दिया। हालांकि यह निराशा चंद सेकेंड के लिए ही थी। वह तुरंत उठकर मैदान के अंदर गए और शुभमन गिल को बधाई दी। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के साथ उन्हें हंसकर बात करते हुए भी देखा गया।

अनुष्का ने लुटाया था प्यार
विराट कोहली ने इस मुकाबले में 101 रनों की पारी खेली। आईपीएल इतिहास में वह सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। यह लगातार दूसरे मैच में उनका शतक है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी विराट के बल्ले से शतक निकला था। यह मैच देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में आई थीं। उन्होंने शतक पूरा होने के बाद विराट कोहली को स्टैंड्स से फ्लाइंग किस भी दिया।