भारत में ‘मास्टर शेफ इंडिया’ शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अभी इसका सातवां सीजन चल रहा है, जिसमें देश के कोने-कोने से आए होम कुक अपने हाथों का कमाल दिखाकर शेफ बनने का जज्बा प्रदर्शित कर रहे हैं. इस सीजन में रणवीर बराड़, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा जैसे बेहतरीन शेफ कंटेस्टेंट को जज कर रहे हैं. ऐसा ही एक शो इन दिनों पाकिस्तान में चल रहा है. आप जानकर हैरान होंगे कि एक महिला ऑडिशन देने पहुंची पर रेस्टोरेंट से बिरयानी लेकर. आइए जानते हैं कि आगे हुआ क्या…
दरअसल, पाकिस्तान के कुकिंग रियलिटी शो ‘द किचन मास्टर’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वहां मौजूद जज बिरयानी लेकर आई एक महिला प्रतियोगी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर यह वीडियो @smileandraja एकाउंट से शेयर किया गया. उन्होंने कैप्शन लिखा कि पाकिस्तानी मास्टर शेफ, एक मास्टरपीस. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी इसे देखेंगे तो हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
Pakistan’s MasterChef is a Masterpiece pic.twitter.com/4tgyGiupn6
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) February 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 16:04 IST