
पाकिस्तान में मारे गए आतंकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आर्थिक संकट, महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे पाकिस्तान में पिछले 15 दिन में तीन बड़े आतंकवादी मारे गए हैं। तीनों भारत में मोस्ट वॉन्टेड थे। भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने में इन तीनों की भूमिका काफी बड़ी थी। खासतौर पर जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं इनके इशारे पर अंजाम दी गईं। तीनों की मौत लगभग एक जैसे ही हुई है। पाकिस्तान की पुलिस इसे टारगेट किलिंग बता रही है। खास बात है कि तीनों को हाल ही में भारत सरकार ने व्यक्तिगत तौर पर आतंकी घोषित किया था।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इन आतंकवादियों को मार कौन रहा है? इसके पीछे किसका हाथ है? आखिर पाकिस्तान में क्या-क्या चल रहा है? आइए समझते हैं…