दुनिया में हर बेहतरीन आइडिया अचानक ही आता है. लोगों को पता भी नहीं चलता और अचानक ही उनके दिमाग में दुनिया में क्रांति ले आने वाला आइडिया आ जाता है. न्यूटन को भी लॉ ऑफ ग्रेविटी का आइडिया तब आया था जब उसके सामने एक सेब आसमान से नीचे की तरफ गिरा. आज हम जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके भी दिमाग में अचानक एक ऐसा आइडिया आया, जिसने उसे करोड़पति बना डाला. इस एक आईडिया के तहत उसने मात्र 6 हफ्ते में ही लगभग 82 करोड़ रुपए कमा लिए.
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले बेली पेज के बारे में. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने वाले बेली ने एक अनोखे किस्म का मोबाइल चार्जर बना कर मात्र 6 हफ्ते में लगभग 82 करोड़ रुपये कमा लिए. इस मोबाइल चार्जर का आइडिया उसे तब आया जब वो एक पार्टी से घर वापस लौट रहा था. अचानक उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया, जिसके कारण वो कैब बुक नहीं कर पाया. इसी से इंस्पायर होकर उसके दिमाग में एक आइडिया आया.
ऑनलाइन सर्च किया था प्रोडक्ट
जब बेली कैब बुक नहीं कर पाया तब उसने अगले दिन ऑनलाइन ऐसा चार्जर ढूंढने की कोशिश की, जो बिना केबल के फोन चार्ज कर दे. लेकिन उसे ऐसा कोई प्रॉडक्ट नहीं मिला. उसने एक केबल फ्री फोन चार्जर की तलाश शुरू की, जो वायरलेस होने के साथ आसानी से पॉकेट में समा जाए. जब उसे ऑनलाइन ऐसा प्रॉडक्ट नहीं मिला तब उसने ही इस प्रॉडक्ट को बनाने का फैसला किया. उसने अपनी सेविंग्स लगाकर एक ज़िप ज़ैप चार्जर बनाया जो लोगों को बेहद पसंद आया.

6500 चार्जर बेच बना करोड़पति
बन गया करोड़पति
अपने कॉलेज के लास्ट ईयर में बेली ने इस चार्जर को डेवलप किया. ये चार्जर दो घंटे में किसी का मोबाइल चार्ज कर दे. 2021 में सिर्फ दो हफ्ते में बेली ने ऐसे दो सौ चार्जर बेचे और फिर अगले ही महीने उसने पंद्रह सौ चार्जर सेल किये. इस तरह सिर्फ छह हफ्ते में उसने करीब 82 लाख रूपये कमा लिए. अब बेली का अगला टारगेट एक साल में दो हजार चार्जर बेचना है. बेली ने अपनी इस सफलता पर कहा कि उसने सोचा भी नहीं था कि घर लौटते हुए आए आइडिया की वजह से उसे इतना प्रॉफिट होगा. अभी तक बेली ने करीब 6500 चार्जर बेच दिए हैं. उसका स्टार्टअप अभी और ग्रो कर रहा है. आने वाले समय में इसकी सेल और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 12:06 IST