पीएम मोदी कई देशों के प्रवास पर हैं, जहां जा रहे, वहां उत्सव हो रहा है: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में हरि सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव, दशहरा महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने वार्षिकोत्सव की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

Samachar

oi-Pavan Nautiyal

Google Oneindia News
PM Modi is on a tour of many countries, wherever he is going, there is celebration CM Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री
पुष्कर
सिंह
धामी
ने
बुधवार
को
हरिपुर
कलां
हरिद्वार
में
हरि
सेवा
आश्रम
के
वार्षिकोत्सव,
दशहरा
महोत्सव
एवं
श्रीमद्भागवत
कथा
ज्ञान
यज्ञ
में
प्रतिभाग
किया।
मुख्यमंत्री
ने
समारोह
को
सम्बोधित
करते
हुये
हरि
सेवा
आश्रम
के
वार्षिकोत्सव
की
सभी
को
हार्दिक
बधाई

शुभकामनाएं
दी
तथा
समारोह
में
उन्हें
आमन्त्रित
करने
के
लिये
आभार
प्रकट
करते
हुये
कहा
कि
श्रीमद्भागवत
जैसे
पुण्य
कार्य
में
सहभागी
होने
का
उन्हें
अवसर
प्रदान
किया।


ईश्वर
की
असीम
कृपा
की
वजह
से
यहां
पहुंचे

उन्होंने
कहा
कि
आज
इस
पावन
अवसर
पर
हम
यहां
किसी
के
बुलावे
पर

आकर
उस
ईश्वर
की
असीम
कृपा
की
वजह
से
यहां
पहुंचे
हैं।
उन्होंने
महामंडलेश्वर
स्वामी
हरिचेतनानंद
जी
का
जिक्र
करते
हुये
कहा
कि
स्वामी
जी
ने
अपना
जीवन
राष्ट्र,
धर्म
तथा
संस्कृति
को
समर्पित
किया
है।
मुख्यमंत्री
पुष्कर
सिंह
धामी
ने
कहा
कि
भारत
को
प्रधानमंत्री
के
नेतृत्व
में
जी-20
की
अध्यक्षता
करने
का
अवसर
मिला
है।
प्रधानमंत्री
के
विस्तृत
विजन
की
वजह
से
जी-20
की
बैठकें
देश
के
कोने-कोने
में
हो
रही
हैं
तथा
हमारे
प्रदेश
उत्तराखण्ड
को
भी
जी-20
की
तीन
बैठकें
करने
का
शुभ
अवसर
प्राप्त
हुआ
है,
जिनमें
से
एक
बैठक
रामनगर
में
हो
चुकी
तथा
एक
का
शुभारम्भ
आज
ऋषिकेश
में
हो
रहा
है
एवं
तीसरी
बैठक
भी
आगामी
दिवसों
में
ऋषिकेश-नरेन्द्रनगर
में
आयोजित
होगी।


प्रधानमंत्री
के
कुशल
नेतृत्व
की
वजह
से
पांचवें
स्थान
की
अर्थव्यवस्था
बन
गयी

उन्होंने
कहा
कि
भारत
की
अर्थव्यवस्था
पहले
11वें
स्थान
पर
थी,
जो
प्रधानमंत्री
के
कुशल
नेतृत्व
की
वजह
से
पांचवें
स्थान
की
अर्थव्यवस्था
बन
गयी
है,
आयोध्या
में
राम
मन्दिर
का
निर्माण
हो
रहा
है,
काशी
विश्वनाथ
कॉरिडोर
अपना
भव्य
स्वरूप
प्राप्त
कर
चुका
है,
केदारनाथ
भव्य

दिव्य
बन
गया
है,
आने
वाले
समय
में
हेमकुण्ड
धाम
की
यात्रा
और
भी
आसान
होने
वाली
है,
जहां
गोविन्दघाट
से
हेमकुण्ड
तक
रोपवे
का
निर्माण
होने
जा
रहा
है,
जिससे
यात्रा
में
बहुत
ही
कम
समय
लगेगा,
कई
रोपवे
के
निर्माण
के
साथ
ही
गुणावत्तापरक
सड़कों
का
पूरे
प्रदेश
में
जाल
बिछाया
जा
रहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
चारधाम
यात्रा
की
भांति
कुमाऊं
में
मन्दिर
माला
मिशन
के
तहत
पर्यटन
को
बढ़ाने
का
निरन्तर
प्रयास
किया
जा
रहा
है।
महामण्डलेश्वर
स्वामी
हरिचेतनानन्द
जी
ने
कार्यक्रम
को
सम्बोधित
करते
हुये
कहा
कि
मुख्यमंत्री
का
गऊ,
गंगा,
सन्त
तथा
सैनिकों
के
प्रति
विशेष
लगाव
है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय परिसर स्थित नवीनीकृत क्रेच व स्मार्ट क्लास का शुभारंभ कियाये
भी
पढ़ें-उत्तराखंड
के
सीएम
पुष्कर
सिंह
धामी
ने
सचिवालय
परिसर
स्थित
नवीनीकृत
क्रेच

स्मार्ट
क्लास
का
शुभारंभ
किया

English summary

PM Modi is on a tour of many countries, wherever he is going, there is celebration: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.