पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य बनेंगी कोटक परिवार की बहू, सगाई वाली बात कंफर्म

पूर्व
मिस
इंडिया
अदिति
आर्य
(Aditi
Arya)
को
जब
जय
कोटक
(Jai
Kotak)
के
साथ
पिछले
साल
पेरिस
में
एक
साथ
देखा
गया
था।
जब
दोनों
ने
एफिल
टावर
पास
पोज
दिया
था।
इसके
बाद
ही
उनकी
सगाई
के
कयास
लगाए
जा
रहे
थे।
अरबपति
के
बेटे
और
पूर्व
मिस
इंडिया
के
बीच
रिश्तों
के
खबरें
सुर्खियां
बनी
लेकिन
इसको
लेकर
दोनों
पक्षों
की
ओर
से
कोई
पुष्टि
नहीं
की
गई।
लेकिन
शुक्रवार
(26
मई)
को
जब
येल
यूनिवर्सिटी
से
पूर्व
मिस
इंडिया
अदिति
आर्य
ने
डिग्री
हासिल
की
तो
जय
कोटक
ने
अदिति
से
अपने
रिश्ते
खुलास
कर
दिया।

अदिति
आर्य
ने
अमेरिका
की
येल
यूनिवर्सिटी
से
अपनी
एमबीए
की
पढ़ाई
पूरी
कर
ली
है।
यूनिवर्सिटी
के
दीक्षांत
समारोह
में
जब
उन्हें
डिग्री
मिली
तो
इसकी
तस्वीरें
जय
कोटक
ने
खुद
अपने
ट्वीटर
अकाउंट
से
शेयर
की।
अदिति
की
तस्वीरों
को
साथ
उन्होंने
लिखा,
“मेरी
मंगेतर
अदिति
ने
आज
येल
विश्वविद्यालय
से
एमबीए
पूरा
किया।
आप
पर
बेहद
गर्व
है।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.