पैरों में चप्पल पहनकर स्कूटर पर राशन लेने निकले सिंगर Arijit Singh, सिंगर की सादगी के दीवाने हुए फैंस

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो स्कूटर से राशन खरीदने जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Entertainment

oi-Samridhi Arora

Google Oneindia News
arijit singh


Arijit
Singh
Viral
Video:

बॉलीवुड
के
मशहूर
सिंगर
अरिजीत
सिंह
अपनी
दमदार
आवाज
से
हर
किसी
के
दिल
में
जगह
बना
ली।
अरिजीत
अपनी
आवाज
के
साथ-साथ
अपनी
सादगी
को
लेकर
भी
चर्चा
में
रहते
हैं।
हाल
ही
में
उनका
एक
ऐसा
ही
वीडियो
सामने
आया
है।
जो
कि,
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।


राशन
लेने
निकले
अरिजीत
सिंह

अरिजीत
सिंह
अपने
इस
लेटेस्ट
वीडियो
में
होमटाउन
मुर्शिदाबाद
में
नजर

रहे
हैं।
सिंगर
आम
लोगों
की
तरह
अपनी
गली
में
बेहद
सिंपल
अंदाज
में
चप्पल
पहनकर
गलियों
में
घुमते
नजर

रहे
हैं।
इस
दौरान
सिंगर
वहां
खड़े
लोगों
से
बात
भी
करते
नजर

रहे
है,
जिसके
बाद
सिंगर
अपना
स्कूटर
स्टार्ट
करते
है
और
वहां
से
निकल
जाते
है।


सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रही
वीडियो

वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि,
नके
हाथ
में
राशन
रखने
के
लिए
एक
थैली
भी
है।
वह
बंगाली
भाषा
में
आसपास
लोगों
को
बता
रहे
हैं
कि,
पत्नी
ब्लड
बैंक
गई
हुईं
हैं
और
वो
अब
ठीक
हैं।
इसके
बाद
वह
स्कूटर
में
थैला
डिक्की
में
रखकर
वहां
से
स्कूटर
में
बैठकर
चले
जाते
हैं।
अरिजीत
सिंह
के
इस
साधारण
तरीके
की
सोशल
मीडिया
पर
काफी
तारीफ
हो
रही
है।


फैंस
कर
रहे
सिंगर
की
जमकर
तारीफ

वीडियो
पर
यूजर्स
लगातार
कमेंट
कर
रहे
हैं।
एक
यूजर
ने
कमेंट
कर
लिखा,
‘यह
कितने
डाउन
टु
अर्थ
है।’
वहीं
दूसरे
यूजर
ने
लिखा,
‘सिंपल
होने
का
लेवल
तो
देखिए।’
एक
अन्य
यूजर
ने
लिखा,
‘अरिजीत
सिंह
के
इस
वीडियो
ने
मेरा
दिन
बना
दिया।’
वहीं
एक
ने
लिखा,
‘अरिजीत
टैलेंटेड
के
साथ-साथ
एक
अद्भुत
इंसान
भी
हैं।’
सिंगर
के
इस
वीडियो
फैंस
जमकर
प्यार
बरसा
रहे
हैं।

ये भी पढ़ें; लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैन की इस हरकत के कारण घायल हुए अरिजीत सिंह, बोले- 'मेरा हाथ कांप रहा है..'ये
भी
पढ़ें;
लाइव
कॉन्सर्ट
के
दौरान
फैन
की
इस
हरकत
के
कारण
घायल
हुए
अरिजीत
सिंह,
बोले-
‘मेरा
हाथ
कांप
रहा
है..’

English summary

arijit singh grocery shopping on scooter in hometown singer simplicity wins internet

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.