पोज मारते रह गए सूर्या, लगातार दूसरे मैच में स्टार्क ने किया गोल्डन डक, शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

विशाखापत्तनम: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई। यह वनडे में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा सबसे कम स्कोर है। मिचेल स्टार ने वनडे में दूसरी बार भारत के खिलाफ पांच विकेट झटके, उनकी तूफानी स्विंग के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
सात बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए। सूर्यकुमार यादव तो लगातार दूसरे मैच में एक ही तरीके से आउट हुए और दोनों ही बार स्टार्क ने उन्हें पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले LBW आउट किया।

सूर्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर यादव भले ही टी-20 के बेस्ट बल्लेबाज माने जाते हो। आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पोजिशन पर हो, लेकिन लेकिन वनडे में उनकी धार कुंद पड़ जाती है। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्या पगबाधा आउट हुए। वह स्टंप की लाइन में आई गुड लैंथ बॉल को पढ़ नहीं पाए और अक्रॉस खेलने की कोशिश में पैड पर गेंद खाई। इसी के साथ सूर्या दो मैचों में पहली ही गेंद पर आउट होने का एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना गए। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही वनडे सीरीज में दो-दो बार गोल्डन डक होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।

स्टार्क की कातिलाना गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क ने आठ ओवर में एक मेडन से 53 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि सीन एबोट ने तीन और नाथन एलिस ने दो विकेट हासिल किए। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। उनके अलावा अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भी भारतीय टीम इसी तरह बिखर गई थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 189 रन का लक्ष्य रखा था। टॉप ऑर्डर के ढहने के बाद उस मैच में केएल राहुल के अर्धशतक और रविंद्र जडेजा के नाबाद 45 रन ने इज्जत बचाई थी। टीम इंडिया फिलहाल तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।

Shahid Afridi Indian Flag: शाहिद अफरीदी ने थामा तिरंगा, उधर पूरा पाकिस्तान खुशी से झूम उठा!NZ vs SL: न्यूजीलैंड के सामने पस्त हुई श्रीलंका की टीम, मंडरा रहा पारी की हार का खतराMitchell Starc IND vs AUS: W, W, W, W… गिल, रोहित, सूर्या और फिर केएल राहुल का शिकार, ‘आयरनमैन’ मिचेल स्टार्क ने उड़ाई टीम इंडिया की धज्जियां

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.