प्र‍िंसिपल साहब पहले दिन पहुंचे स्‍कूल, लेकिन हो गए गिरफ्तार, प्रेमिका के चक्‍कर में जाना पड़ा जेल

नौकरी का पहला दिन सबसे के लिए बेहद खास होता है. आख‍िर हम उस रास्‍ते की ओर जा रहे होते हैं जो जिसका सपना हमने देख रखा होता है. कई लोग इस दिन के लिए काफी तैयारी भी करते हैं. क्‍योंकि ऑफ‍िस में सब नए लोगों से मिलना होगा. कहा जाता है कि फर्स्‍ट इंप्रेशन इज लास्‍ट इंप्रेशन. और अगर पहला ही दिन खराब हो जाए तो..एक प्र‍िंसिपल साहब के साथ ऐसा ही हुआ. पहले ही दिन स्‍कूल पहुंचे थे और गिरफ्तार हो गए. वजह जानकर आपको और भी हंसी आएगी. प्रिंसिपल साहब को प्रेमिका की वजह से जेल जाना पड़ा.

मामला अमेरिका के केंटकी स्थित एक स्‍कूल का है. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 44 साल लेरॉय लिटिल एक स्‍कूल में बतौर प्रिंसिपल नियुक्‍त हुए थे. जब वह स्‍कूल पहुंचे तो उनके स्‍वागत की भव्‍य तैयार‍ियां की गई थीं. पर अचानक पुलिस आ गई और उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया. पता चला कि उन्‍होंने अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट की है. उन्‍हें एक आतंकी की तरह धमकी दी है.

सिर पर गंभीर चोटें आईं
कुछ दिनों पहले लिटिल अपनी प्रेमिका के घर पहुंचे थे. वह उनके साथ कुछ समय बिताना चाहते थे. तभी देखा कि प्रेमिका अपने एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ कहीं निकल रही है. यह देखकर लिटिल को गुस्‍सा आ गया. पहले तो उन्‍होंने बहस की और बाद में जमकर मारपीट. प्रेमिका और उसके एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड के सिर पर गंभीर चोटें आईं. यहां तक कि दोनों को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ गया. जब पुलिसवाले पहुंचे तो लिटिल फरार हो गए. मगर उनकी करतूत एक कैमरे में कैद हो गई.

स्‍वागत की जगह हथकड़ी
तब से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. मंगलवार को जैसे ही लिटिल के प्रिंसिपल बनने की खबरें सामने आईं. पुलिस सतर्क हो गई. एक ओर स्‍कूल में लिटिल के स्‍वागत की तैयारियां चल रही थीं तो दूसरी ओर पुलिस उन्‍हें दबोचने की कोशिश में थी. जैसे ही लिटिल स्‍कूल पहुंचे. पहला सेशन शुरू होने से पहले ही उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उन पर आतंकरोधी कानून भी लगाया है.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.