बच्चे वाकई मन के सच्चे होते हैं. उनके अंदर किसी तरह का कोई छल या कपट नहीं होता. जैसा वो महसूस करते हैं वैसा ही बोल डालते हैं. हालांकि, कई बार इसी मासूमियत में वो कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो समाज के लिए आईने का काम करता है. जिस चीज को हम देखते हुए भी समझ नहीं पाते, उन्हें बच्चे बेहद बारीकी से समझकर हमें ही आइना दिखा देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्ची का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर uniquemathsir नाम से बने अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया. वैसे तो वीडियो पिछले साल दिसंबर में शेयर किया गया था, लेकिन अभी भी इसे देखा जा रहा है. इस वीडियो में बच्ची से जब पढ़ाई करने को कहा गया तो उसने पिता को जो जवाब दिया, वो वायरल हो गया. बच्ची के मुताबिक़, उसके पिता अपने फायदे के लिए उसे पढ़ने को कहते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बच्ची के पढ़ने से उसके पिता को कैसा फायदा? तो जरा बच्ची की ही जुबानी सुन लीजिये.
बच्ची ने दिया ऐसा बहाना
वीडियो में बच्ची के पिता उससे पढ़ाई करने को कहते हैं. इसपर बच्ची कहती है कि उसके पिता अपने फायदे के लिए उससे पढ़ाई करवाते हैं. लॉजिक के साथ बच्ची ने इस बात को समझाया. बच्ची के मुताबिक़, पढ़ाई करने के बाद जब उसकी नौकरी लगेगी, तब सारा पैसा उसके पिता रखेंगे. चूँकि बच्ची तब भी अपने पिता की नजर में छोटी रहेगी, उसके पिता बेटी के पास पैसे नहीं रहने देंगे. अपनी बेटी से पैसे कमाकर लेने के लिए ही वो उससे पढ़ाई करने को करने को कहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 13:31 IST