फर्रुखाबाद: ‘मुस्लिम हुकूमत होती तो तुम्हें ढंग से समझा देता’, भगवा कुर्ता पहनकर नमाज पढ़ने पहुंचे युवक को मस्जिद के इमाम की धमकी

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मस्जिद इमाम पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें कहा कि नमाज पढ़ने के दौरान उसने केसरिया रंग का कुर्ता पहन रखा था। इस पर इमाम ने रोकते हुए दोबारा इस रंग के कुर्ते में नहीं आने को कहा। साथ ही कहा कि यदि मुस्लिम हुकूमत होती तो तुम्हें ढंग से समझा दिया जाता। पुलिस ने शिकायत पर इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला निवासी कुंवर आसिफ अली ने जामा मस्जिद के इमाम महताब हाफिज के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि जुमे को केसरिया कुर्ता पहनकर नमाज पढ़ने गया था। नमाज पढ़ने के बाद उसको इमाम ने रोक लिया। कहा कि आगे से इस रंग का कुर्ता पहनकर नमाज पढ़ने न आना। यह हिंदुओं का रंग है। इस रंग में नमाज अदा नहीं की जा सकती है। इस पर आसिफ अली ने सभी रंग अल्लाह के बताए तो इमाम ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम हुकूमत होती तो तुम्हे ढंग से समझा दिया जाता। आगे से इस रंग का कपड़ा पहनकर मस्जिद में आए तो बुरा अंजाम होगा।

पहले पुलिस दो दिन तक मामले को दबाए रही। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि 19 मई को दोनों के बीच जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.