फाइनल में भारी ड्रामा, पहले ही ओवर में विवादित फैसला, एक दो नहीं 3-3 हाई फुल टॉस पर गिरे विकेट

मुंबई: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल की शुरुआत ठीक वैसी ही हुई जैसी उम्मीदें थीं। खिताबी मुकाबले के दूसरे ही ओवर में जमकर ड्रामा हुआ, जब अंपायर्स के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। हमेशा की तरह अनुभवी कप्तान मैग लेनिंग और विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की। नताली स्कीवर ब्रंट के पहले ओवर में सिर्फ एक ही रन गए, इसलिए दूसरे ओवर में हलचल तो मचनी तय थी। दूसरे ओवर की पहली बॉल दिल्ली की युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने खेलीं। वह फाइनल में लय में नजर आ रहीं थीं। बढ़िया शॉट्स लगा रहीं थीं। दूसरे ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर पहले छक्का तो फिर चौका मारा। मगर तेज गेंदबाज वॉन्ग के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था, उन्होंने पलटवार करते हुए एक हाई फुल टॉस बॉल फेंकी, जो कमर के आसपास थी। शेफाली वर्मा ने इसे भी बाउंड्री पर पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सर्कल के भीतर ही ऐमिलिया केर ने आसान सा हाई कैच पकड़ा।

शेफाली ने नो बॉल की अपील की। पिच पर मौजूद दिल्ली की कप्तान और ओपनर मैग लेनिंग ने अंपायर से बात की। अंपायर्स ने आपसी सलाह के बाद रिव्यू लिया। रीप्ले से पता नहीं लग पा रहा था कि बॉल कमर के नीचे थी या ऊपर। बाद में बॉल ट्रैकर की मदद से तय हुआ कि ये फेयर बॉल थी। शेफाली को आउट दिया गया, हालांकि वह इस फैसले पर हैरानी जता रहीं थीं। शायद थर्ड अंपायर ने संदेह का फायदा बल्लेबाज के पक्ष में सुनाया हो। चार गेंद में 11 रन की पारी का अंत। शेफाली वने 275 की स्ट्राइक रेट से चार गेंद में एक चौका और एक छक्का मारा।

शेफाली के विकेट के एक गेंद बाद फिर कुछ ऐसा ही घटनाक्रम देखने को मिला। पांचवीं गेंद भी वॉन्ग ने फुल टॉस ही फेंकी, जिसे नई बैटर एलिसा कैप्सी समझ नहीं पाई। आउट साइड ऑफ स्टंप पर फेंकी गई हाई फुल टॉस पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कवर पर सामने की तरह डाइव लगाते हुए जोरदार कैच पलका। एक बार फिर अंपायर थर्ड अंपायर से सलाह लेकर अंगुली की उठाई। एलिसा कैप्सी दो गेंद में 0 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। मुंबई ने दो ओवर में 16 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। जल्द ही नई बैटर जेमिमा रोड्रिगेज (आठ गेंद में नौ रन) भी इसी अंदाज में वॉन्ग की ही फुल टॉस बॉल पर चौथे ओवर की दूसरी ेगेंद पर विकेट लिया।

SA vs WI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जॉनसन चार्ल्स ने टी20 में जड़ा सबसे तूफानी शतक, क्रिस गेल को छोड़ दिया पीछे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.