फिल्मों से पहले Deepika Padukone इन विज्ञापन से हुईं थी फेमस, जानें टूथपेस्ट ऐड से कैसे बनीं पॉपुलर एक्ट्रेस?

दीपिका
पादुकोण
ने
फिल्मों
से
पहले
किया
था
टीवी
ऐड

दीपिका
पादुकोण
सबसे
पहले
एक
टूथपेस्ट
के
विज्ञापन
में
नजर
आईं
थी।
इस
टीवी
ऐड
से
उनको
नई
पहचान
मिली।
साल
2004
में
आए
इस
विज्ञापन
में
एक्ट्रेस
को
बाथरूम
में
एनिमेटेड
क्लोज़-अप
टूथपेस्ट
के
साथ
नाचते
हुए
देखा
गया
था।
इस
ऐड
में
दीपिका
पादुकोण
के
डिंपल
ने
फैंस
को
काफी
इंप्रेस
कर
दिया
था।

टुथपेस्ट
से
लेकर
लिम्का
के
ऐड
तक

इसके
बाद
अगले
कुछ
सालों
में,
दीपिका
पादुकोण
ने
देश
के
कुछ
सबसे
बड़े
डिजाइनरों
के
लिए
फैशन
शो
में
रैंप
वॉक
करने
के
साथ-साथ,
लिम्का
जैसे
ब्रांडों
के
लिए
अपने
टीवी
विज्ञापनों
के
साथ
फैंस
का
ध्यान
आकर्षित
किया।
दीपिका
को
लिम्का
के
इस
ऐड
में
बारिश
में
नाचते
और
सड़क
पर
कीचड़
भरे
पानी
में
कूदते
देखा
गया
था।

ऐड
के
बाद
एक्ट्रेस
ने
रखा
मॉडलिंग
में
कदम

एक
अन्य
पुराने
विज्ञापन
में
दीपिका
को
चेन्नई
स्थित
कपड़ों
की
दुकान
नैहा
का
प्रचार
करते
हुए
दिखाया
गया
है।
वह
विज्ञापन
में
एक
संभावित
दूल्हे
से
मिलती
है,
जो
उससे
प्रभावित
लग
रहा
था।
इस
ऐड
के
बाद
वह
काफी
फेमस
हो
गई
थीं।
हालांकि,
बाद
में
उन्होंने
मॉडलिंग
और
एक्टिंग
में
अपना
करियर
बनाने
का
फैसला
किया।

साल 2007 में मिला था पहला ब्रेक

साल
2007
में
मिला
था
पहला
ब्रेक

सालों
मॉडलिंग
करने
के
बाद
दीपिका
पादुकोण
एक
मशहूर
एक्ट्रेस
बनीं।
दीपिका
को
साल
2007
में
रिलीज
हुई
फिल्म
‘ओम
शांति
ओम’
में
देखा
गया।
अब
उन्हें
फिल्म
इंडस्ट्री
में
शामिल
हुए
15
साल
हो
चुके
हैं।
उन्होंने
‘बाजीराव
मस्तानी’,
‘पद्मावत’
और
‘पीकू’
जैसी
फिल्मों
में
शानदार
काम
किया।

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट

दीपिका
पादुकोण
का
वर्कफ्रंट

वहीं
दीपिका
पादुकोण
के
वर्कफ्रंट
की
बात
करें
तो,
आने
वाले
दिनों
में
वह
जल्द
ही
शाहरुख
खान
के
साथ
फिल्म
पठान
में
दिखाई
देंगी।
ये
मूवी
25
जनवरी
2023
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होगी।
इस
फिल्म
में
लंबे
समय
शाहरुख
और
दीपिका
की
आन
स्क्रीन
कैमिस्ट्री
देखने
को
मिलेगी।
इसके
अलावा
वो
ऋतिक
रोशन
संग
‘फाइटर’
में
भी
नजर
आएंगी।

ये भी पढ़ें: Deepika Net Worth: पति रणवीर सिंह से कई ज्यादा अमीर हैं दीपिका पादुकोण, इतने करोड़ के बंगले की हैं मालकिनये
भी
पढ़ें:
Deepika
Net
Worth:
पति
रणवीर
सिंह
से
कई
ज्यादा
अमीर
हैं
दीपिका
पादुकोण,
इतने
करोड़
के
बंगले
की
हैं
मालकिन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.