बगैर वर्दी बैरक में घुसे कुछ लोग, मुझ पर हमला हो सकता है…बांदा जेल में Mukhtar Ansari को सता रहा जान जाने का डर

Varanasi News: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्‍तार अंसारी वाराणसी की अदालत में अर्जी देकर खुद पर हमला होने का अंदेशा जताया है। उसका आरोप है कि जेल में उसे परेशान किया जा रहा है। इस बीच, मुख्‍तार की पत्‍नी अफशां अंसारी को अवैध रूप से लखनऊ की वक्‍फ संपत्ति बेचने के मामले में एक वक्‍फ निरीक्षक को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

 

वाराणसी: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्‍तार अंसारी ने अपने वकील के जरिए वाराणसी के विशेष न्‍यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में अर्जी देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुख्‍तार ने अर्जी में कहा है कि 19 मई को कुछ लोग उसकी बैरक में तीन बार बिना यूनिफॉर्म घुसे। खुद को एसपी बांदा बताते हुए कागजात देखे और बिना बताए आईकार्ड, पैनकार्ड व अन्‍य दस्‍तावेज की फोटो कॉपी साथ ले गए। मुख्‍तार ने आरोप लगाया कि जेल में उसे परेशान किया जा रहा है और हमला कराया जा सकता है। बैरक और जेल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज सु‍रक्षित करने की भी मांग भी अधिवक्‍ता के माध्‍यम से की है। अदालत ने इस मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ आदेश सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि विशेष न्‍यायाधीश की अदालत में वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्‍याकांड की सुनवाई चल रही है। इस मामले में फैसले की तारीख 5 जून तय हुई है।दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने लखनऊ की एक वक़्फ़ संपत्ति को माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी को अवैध रूप से बेचने के मामले में एक वक़्फ़ निरीक्षक को निलंबित कर दिया। बोर्ड इस मामले में मुख्तार अंसारी की पत्नी तथा संबंधित अन्य लोगों को नोटिस भेजेगा। बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने बताया कि लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र स्थित वक़्फ़ दरोग़ा मीर वाजिद अली की एक जमीन 25 अप्रैल 2013 को माफिया-नेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को अवैध रूप से बेची गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए वक्फ़ निरीक्षक मुंतज़िर महदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

दोनों पक्षों को मिलेगा 15 दिन का वक्‍त

जैदी ने बताया कि इस मामले में मुख्तार की पत्नी और संबंधित जमीन के बेचने वाले नजमुल हसन तथा संबंधित अन्य लोगों को बुधवार को नोटिस भेजा जाएगा। इस नोटिस में उनसे पूछा जाएगा कि आखिर बेचने वाले ने किस अधिकार से उस जमीन को बेचा और खरीदार ने बिना जांचे-परखे उसे कैसे खरीद लिया। दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए 15 दिन का वक्त दिया जाएगा। उसके बाद जिला प्रशासन से गुजारिश की जाएगी कि वह उस जमीन पर वक्फ बोर्ड को कब्जा दिलाए।

फरार चल रही हैं अशफां अंसारी

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल में बंद है। वहीं, उसकी पत्नी अफशां अंसारी फरार है। जैदी ने बताया कि वक़्फ़ दरोग़ा मीर वाजिद अली में वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामले में मुतवल्ली अब्बास अमीर को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वक़्फ दरोग़ा मीर वाजिद अली की ही थाना हसनगंज स्थित अनूप गोयल और नंदकिशोर वर्मा नामक व्यक्तियों की एक निजी संपत्ति को जालसाज़ी से वक़्फ़ अभिलेखों में दर्ज कर लिया गया था। मामला सामने आने पर उन्हें बोर्ड के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, साथ ही इस कार्यवाही के बारे में लखनऊ के जिलाधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.