‘बजरंग दल-RSS पर लगाया प्रतिबंध तो जलकर खाक हो जाएगी कांग्रेस’, प्रियांक खड़गे को कर्नाटक बीजेपी चीफ का चैलेंज

कर्नाटक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने बजरंग दल और आरएसएस पर बैन लगाया, तो वो जलकर खाक हो जाएगी।

India

oi-Ashutosh Tiwari

Google Oneindia News
Congress

बजरंग
दल
और
आरएसएस
पर
प्रतिबंध
को
लेकर
कर्नाटक
में
राजनीतिक
बयानबाजी
जारी
है।
हाल
ही
में
कर्नाटक
के
मंत्री
प्रियांक
खड़गे
का
बयान
इस
मामले
पर
आया
था,
जिस
पर
अब
बीजेपी
प्रदेश
अध्यक्ष
नलिन
कुमार
कटील
ने
पलटवार
किया।
उन्होंने
दावा
किया
कि
अगर
कांग्रेस
ऐसा
करती
है,
तो
वो
जलकर
खाक
हो
जाएगी।

बीजेपी
चीफ
ने
कहा
कि
प्रियांक
खड़गे
ने
आरएसएस
को
बैन
करने
की
बात
कही
थी।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
और
हम
सब
आरएसएस
के
स्वयंसेवक
हैं।
पंडित
जवाहरलाल
नेहरू,
इंदिरा
गांधी
और
नरसिम्हाराव
सरकार
ने
भी
आरएसएस
पर
प्रतिबंध
लगाने
की
कोशिश
की,
लेकिन
सफल
नहीं
हो
सके।

उन्होंने
आगे
कहा
कि
अगर
कर्नाटक
सरकार
ने
बजरंग
दल
और
आरएसएस
पर
प्रतिबंध
लगाने
की
कोशिश
की,
तो
वो
जलकर
खाक
हो
जाएगी।
प्रियांक
खड़गे
के
लिए
बेहतर
है
कि
वे
देश
के
इतिहास
के
बारे
में
जानें
और
अपनी
जुबान
पर
कंट्रोल
रखें।


क्या
था
खड़गे
का
बयान?

प्रियांक
खड़गे
ने
कहा
था
कि
हम
उन
संगठनों
पर
प्रतिबंध
लगाने
की
कोशिश
करेंगे,
जो
मोरल
पुलिसिंग
में
लिप्त
हैं।
इसके
अलावा
जो
सांप्रदायिक
नफरत
फैलाने
और
कर्नाटक
को
बदनाम
करने
की
कोशिश
करेंगे।
अब
चाहे
वो
आरएसएस
हो
या
बजरंग
दल
या
कोई
अन्य
सांप्रदायिक
संगठन।


पिछली
सरकार
का
आदेश
पलटेगी

वहीं
खड़गे
ने
ये
भी
कहा
कि
पिछली
बीजेपी
सरकार
में
जो
पाठ्यपुस्तक
संशोधन,
धर्मांतरण
विरोधी
कानून
आदि
लाए
गए
थे,
उनकी
समीक्षा
के
बाद
उन्हें
वापस
ले
लिया
जाएगा।
इस
दिशा
में
कर्नाटक
सरकार
तेजी
से
काम
कर
रही।

Amnesty India in Karnataka: कर्नाटक में एमनेस्टी के एजेंडे में गौ हत्या और स्कूल में हिजाब Amnesty
India
in
Karnataka:
कर्नाटक
में
एमनेस्टी
के
एजेंडे
में
गौ
हत्या
और
स्कूल
में
हिजाब


चुनाव
के
पहले
से
चल
रहा
मुद्दा

आपको
बता
दें
कि
वोटिंग
से
पहले
कांग्रेस
ने
अपना
घोषणा
पत्र
जारी
किया
था,
जिसमें
उसने
बजरंग
दल
पर
प्रतिबंध
लगाने
की
बात
कही
थी।
हालांकि
बाद
में
बीजेपी
ने
इसे
बजरंग
बली
से
जोड़कर
तगड़ा
मुद्दा
बना
दिया।
हालांकि
वो
अपनी
रणनीति
में
कामयाब
नहीं
हुई
और
कांग्रेस
ने
135
सीटों
पर
जीत
हासिल
की।

Recommended
Video

Mallikarjun
Kharge
पर
मानहानि
का
केस
दर्ज,
हिंदू
संगठन
ने
मांगे
100
करोड़
रुपये
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Karnataka BJP chief challenge Priyank Kharge Ban on Bajrang Dal-RSS Congress burnt

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.