प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद पुलिस विभाग ने मामला दर्ज किया है। कुल चोरी हुए सोने की कीमत चार लाख 87 हजार रुपये है। इस मामले में फिलहाल पुलिस स्टेशन में कुछ लोगों से पूछताछ शुरू है। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का 18 मार्च और 19 मार्च को मीरा रोड में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें पहले दिन दिव्य दरबार लगाया गया था। जबकि दूसरे दिन आशीर्वाद और विभूति बांटने का कार्यक्रम होना है।
कांग्रेस ने किया था विरोध
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी ने किया है। इस कार्यक्रम का विरोध में कांग्रेस, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति और मनसे ने किया था। उन्होंने कार्यक्रम को इजाजत न देने की मांग की थी। बीजेपी विधायक गीता जैन, जिलाध्यक्ष रवि व्यास, कोषाध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल की ओर से इस प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र राज्य अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने इस कार्यक्रम को रोकने के लिए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।