बागेश्वर सरकार को कभी क्रिकेट खेलते देखा है, देखिए

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिट रहने के लिए नियमित क्रिकेट खेलते हैं। बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन बागेश्वर सरकार का क्रिकेटर अवतार पहली बार सामने आया है। सागर में हनुमंत कथा के आखिरी दिन वे धोती-कुर्ता पहनकर ही मैदान पर उतरे और जमकर चौके-छक्के भी लगाए।

 

हाइलाइट्स

  • सागर में क्रिकेट खेलते नजर आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
  • बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन हैं बागेश्वर सरकार
  • जब भी मौका मिले, क्रिकेट खेलते हैं धीरेंद्र शास्त्री
सागरः पूरे देश में हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री केवल रामकथा ही नहीं करते। वे क्रिकेट के मैदान पर भी अपने हाथ आजमाते हैं। मध्य प्रदेश के सागर में पहली बार बागेश्वर महाराज का क्रिकेटर अवतार सामने आया है। एक ओर जहां आईपीएल का फीवर अपने चरम पर है, धीरेंद्र शास्त्री की धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। 27 वर्षीय बागेश्वर सरकार नियमित रूप से क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन पहली बार इसकी तस्वीरें सार्वजनिक की गई हैं।

सागर जिले की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में हनुमंत कथा के आखिरी दिन सवेरे छह बजे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बल्ला लेकर मैदान पर उतर आए। उन्होंने जमकर चौके-छक्के भी लगाए।

धोती-कुर्ते में लगाए चौके-छक्के

धीरेंद्र शास्त्री के क्रिकेट खेलने का अंदाज भी निराला था। मैदान पर विकेट की जगह लाल रंग की कुर्सी रखी गई थी। धीरेंद्र शास्त्री नंगे पर बल्ला लेकर उतरे तो विकेट के पीछे आकाश राजपूत खड़े थे। आकाश, हनुमंत कथा के आयोजक और मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे हैं।

बचपन से ही क्रिकेट का शौक

यहां बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा है। अब वह अपने बिजी शेड्यूल में फिट रहने के लिए क्रिकेट खेला करते हैं। उनकी दिनचर्या की बात करें तो वह 4 से 5 घंटे ही सोते हैं। ध्यान, योग, प्राणायाम भजन आदि के बाद उन्हें सवेरे जब भी समय मिल जाता है तो आधे से एक घंटे क्रिकेट जरूर खेलते हैं। सोमवार को सागर में कथा का आखिरी दिन था तो वे क्रिकेट खेलने पहुंच गए। वह ऐसा हर कथा के दौरान करते हैं, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं करते।

वर्ल्ड रेकॉर्ड बनी क्रिकेट की दीवानगी

आकाश राजपूत भी क्रिकेट के दीवाने हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले सागर में एक टूर्नामेंट आयोजित किया था, जिसमें करीब 600 टीमों ने भाग लिया था। यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया था। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल किया गया था।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.