आज का समय डिजिटल हो गया है. हर कुछ कैशलेस और पेपरलेस हो गया है. तरक्की के लिए ये काफी जरुरी भी है. लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वो इन सबसे चार कदम आगे निकला. इस शख्स ने शॉपिंग के दौरान हर बारे कार्ड स्कैन करने के झमेले से बचने के लिए अपने हाथ पर ही QR कोड गुदवा लिया. अब वो सीधे अपना हाथ आगे बढ़ाकर स्कैन कर लेता है. उसकी इस हरकत को जो भी देखता है हैरान रह जाता है.
तीन बच्चों के पिता डीन मेहेव ने अपने हाथ पर ही टेस्को के क्लबकार्ड का बारकोड टैटू करवा लिया है. अपने इस टैटू पर डीन को कोई अफ़सोस भी नहीं है. अब जब भी वो टेस्को में शॉपिंग करने जाता है तो सिर्फ अपना हाथ आगे बढाकर कोड स्कैन करवा लेता है. हालांकि, अभी तक इस स्कैन की वजह से उसने कुछ ख़ास पैसे नहीं बचाए हैं. यहां तक कि मेंबरशिप का ये कोड उसके टैटू करवाने के पैसे तक नहीं निकाल पाया है. लेकिन बावजूद इसके टैटू प्रेमी डीन अपने इस नए स्कैन के तरीके से काफी खुश है.
विश्वास नहीं कर पाते लोग
डीन ने जुलाई 2022 में ये टैटू बनवाया था. साथ ही उसने इसकी तस्वीर अपने दोस्तों को भी भेजी. जब भी कोई उसे टेस्को में अपने हाथ से क्यूआर कोड स्कैन करता देखता है, हैरान रह जाता है. लेकिन 31 साल के डीन को इसका कोई अफ़सोस नहीं है. उसने भले ही इस स्कैन के जरिये ख़ास पैसे नहीं बचाए लेकिन उसे उम्मीद है कि इस साल दिसम्बर तक उसके पास क्रिसमस डिनर के पैसे सेव हो जाएंगे.

जो भी देखता है हैरान रह जाता है
बनवाने हैं और भी टैटूज
अपने इस टैटू की वजह से डीन मशहूर हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में उसके और भी टैटूज बनवाने का इरादा है. क्यूआर कोड के टैटू को 39 साल के स्टार टैटू आर्टिस्ट डैन रोस्सेटेर ने बनाया है. डीन आगे इससे और भी टैटूज बनवाने के लिए लाइन में है. उसने बताया कि आगे वो एक नेक्टर कार्ड अपनी स्किन पर बनवाने का सोच रहा है. इससे वो सैन्सबरी में शॉपिंग कर पाएगा. आगे उसने कहा कि वो अपना फोन भी स्कैन कर सकता है लेकिन हाथ आगे बढ़ाकर स्कैन करवाने में जो मजा है वो फोन में कहां?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 07:00 IST