बिहार: ‘करारा जवाब मिलेगा’, बाबा बागेश्वर के लिए 15 ‘लड़ाकों’ को ट्रेनिंग दे रहे लालू के लाल

पटना: बागेश्वर सरकार के बिहार दौरे को रोकने के लिए लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने कमर कस ली है। पटना के अपने सरकारी आवास पर 15 लड़कों को स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिह ने कहा कि बागेश्वर बाबा अगर बिहार नहीं आएंगे तो क्या वो पाकिस्तान और बाग्लादेश जाएंगे? क्या मक्का मदीना में कथा करने जाएंगे? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा का विरोध किया जाएगा तो सनातनी धर्म भी आगे आएंगे। हिंदू कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बाबा बागेश्वर का विरोध करने के लिए ट्रेनिंग

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव पटना आ रहे बाबा बागेश्वर को जवाब देने की तैयारी में जुटे हैं। पटना के अपने सरकारी आवास पर 15 लड़कों की स्पेशल ट्रेनिंग सेशन चला रहे हैं। लाठी-डंडों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। तीन दिन पहले भी तेज प्रताप यादव ने कहा था कि बागेश्वर बाबा हिन्दू-मुसलमान को लड़वाने के लिए बिहार आ रहे हैं। मैं उनका एयरपोर्ट पर ही घेराव करूंगा। इसका असर भी दिखने लगा। तेज प्रताप यादव ने अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं। 15 लोगों को खुद ट्रेंड कर रहे हैं। एक-एक रणनीति बता रहे हैं। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा, तैयारी पूरी है।

बिहार: ‘बागेश्वर बाबा मक्का मदीना में कथा करने जाएंगे क्या?’, नीतीश सरकार पर फायर हुए गिरिराज सिंह

लड़कों को खुद ट्रेनिंग दे रहे तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने रविवार को अपने समर्थकों को ट्रेनिंग देते हुए तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है…हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई भाई…।’ इन तस्वीरों में दिख रहा है कि तीन लाइन में 15 लोग खड़े हैं और काफी बारीकी से तेज प्रताप यादव इन्हें कुछ समझा रहे हैं। साथ में एक ट्रेनर भी तेज प्रताप यादव ने रखा है, जो बाकी लड़कों को गाइड कर रहा है। इसी दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की है।

tej pratap tweet

पटना में 13-17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम

दरअसल, मध्य प्रदेश के बागेश्वर बाला जी दरबार के पुजारी और मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का पटना में कार्यक्रम प्रस्तावित है। आयोजकों के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री पटना में 13-17 मई तक हनुमत कथा वाचन करेंगे। इस बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर कहा था कि वो पटना आ रहे हैं। पहले पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम की तैयारी थी, लेकिन प्रशासन ने गांधी मैदान नहीं दिया। अब नौबतपुर के पास तरेत में बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा।

इनपुट- केशव सुमन सिंह

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.